दरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बड़ी प्रशासनिक कारवाई करते हुए 7 थाना व 6 सहायक थानाध्यक्षों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए उनके विरूद्ध कारणपृच्छा जारी किया है। इन 13 थानाध्यक्षों पर आरोप हैं कि वे कल न तो एक भी वारंट का निष्पादन किया और न ही कोई गिरफ्तारी की।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनिक कारवाई की जाएगी। जिन थानाध्यक्षों के वेतन भुगतान पर रोक लगी है।
उनमें हायाघाट थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, मोरो थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी, केवटी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चौधरी, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा, मनीगाछी थानाध्यक्ष देवनाथ शर्मा, बहेड़ी थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण राम, बेता सहायक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, मब्बी सहायक थानाध्यक्ष गौतम कुमार, फेकला सहायक थानाध्यक्ष निर्मल कुमार राम, पतोर सहायक थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद, वाजितपुर सहायक थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार अमर और बड़गांव सहायक थाना के अध्यक्ष राम शंकर पासवान शामिल हैं।