सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शनिवार को ऑडिटोरियम में मई माह की क्राइम मीटिंग की। उन्होंने थानावार पूर्व से लंबित कांड, मई में प्रतिवेदित व निष्पादित कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान क्रम में निष्पादित करने वाले थानाध्यक्ष को विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिए तथा लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी हाल में प्रतिवेदित कांडों से ढाई गुना से अधिक कांड लंबित न रहे। उन्होंने पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्धारित 75 दिनों के अंदर अनुसंधान पूर्ण कर कांडों के निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पालन करने को कहा। साथ ही एससी-एसटी, पॉस्को व सड़क दुर्घटना के कांडों को समय सीमा के भीतर निष्पादित करने को कहा। उनहोंने त्वरित गति से निष्पादन के लिए कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट, इश्तहार, कुर्की, विशेष व अविशेष कांडों में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।