दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र से होकर परिचालित होने वाली सवारी बसों का मार्ग परिवर्तन करने एवं निदान हेतु प्राप्त सुझाव तथा शहरी क्षेत्रों में यातायात तथा जाम की अन्य प्रमुख समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उपस्थित पदाधिकारी के साथ विस्तृत विचार-विमर्श समीक्षा के उपरांत दरभंगा शहरी क्षेत्र में होने वाले यातायात की समस्या एवं इसके निदान के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
दरभंगा जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र से होकर विभिन्न मार्गों के लिए परिचालित होने वाले सवारी बसों का परिचालन यातायात जाम की समस्या एवं आम जन सुविधा की दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारी द्वारा निर्धारित नो-इट्री की समयावधि में दरभंगा शहर क्षेत्र में अगले आदेश तक सवारी बसों नहीं होगा प्रवेश।
बिहार मोटर वाहन नियमावली 1993 के नियम 114 में निहित प्रावधान के आलोक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार दरभंगा द्वारा अधिसूचित मार्ग संख्या-1851 दरभंगा से कुशेश्वरस्थान,4348 दरभंगा से मधेपुरा,3340 दरभंगा से सहरसा, 1877 दरभंगा से रसियारी, 1866 दरभंगा से पघारी,1836 दरभंगा से बौराम,1884 दरभंगा से तारडीह आदि मार्ग पर निर्गत परमिट के अच्छादित सभी सवारी बस जिसका परिचालन दरभंगा बस पड़ाव (दिल्ली मोड़) से भाया राजकुमारगंज, दरभंगा रेलवे स्टेशन, दोनार,सोनकी, धरौरा होते हुए किया जाता है, ऐसे सभी स्टेज-कैरेज सवारी बसों का परिचालन नो-इंट्री समयावधि में दरभंगा शहरी क्षेत्र से नहीं होकर अगले आदेश तक परिवर्तित मार्ग- यथा दरभंगा बस पड़ाव (दिल्ली मोड़) से एन एच-57 पर भाया- सकरी- धरौरा होते हुए किया जाएगा।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार दरभंगा द्वारा अधिसूचित मार्ग संख्या-2005 लहेरियासराय से पिपराही,1948 लहेरियासराय से सीतामढ़ी, 1937 लहेरियासराय से भिट्ठामोड़ आदि अन्य मार्ग पर निर्गत परमिट से अच्छादित सभी सवारी बस जिसका परिचालन लहेरियासराय बस पड़ाव से भाया दरभंगा रेलवे स्टेशन, दरभंगा बस पड़ाव, मब्बी, कमतौल होते हुए किया जाता है, ऐसे सभी स्टेज कैरेज सवारी बसों का परिचालन अगले आदेश तक नो-इट्री समयावधि में दरभंगा शहरी क्षेत्र से नहीं होकर, दरभंगा बस पड़ाव दिल्ली मोड़ से एन एच 57 पर भाया-मब्बी-कमतौल होते हुए किया जाएगा।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार दरभंगा द्वारा अधिसूचित मार्ग दरभंगा से बेगूसराय,दरभंगा से समस्तीपुर, लहेरियासराय से समस्तीपुर आदि अन्य सभी सवारी बस जो समस्तीपुर की ओर जाती है का परिचालन दरभंगा बस पड़ाव से भाया-शोभन, एकमी होते हुए किया जाएगा।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के लहेरियासराय से बस पड़ाव से परिचालित होने वाले सवारी बसों का परिचालन नो-इंट्री समयावधि में दरभंगा शहरी क्षेत्र से न होकर दरभंगा बस पड़ाव (दिल्ली मोड़) से किया जाएगा।
स्कूल बसों का परिचालन सामान्य तौर पर नो-इंट्री के नियमों का पालन करते हुए पूर्व की भांति चालू रहेगी।
नगर आयुक्त दरभंगा नगर निगम क्षेत्रों के भीतर कचरा का उठाव पूर्वाह्न 9:00 बजे से पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे।
नगर निगम के क्षेत्र के सभी स्थान चौक चौराहों यथा-लोहिया चौक,दारू भट्टी चौक ,नाका 06, नाका 05, मिर्जापुर चौक, आयकर चौक, भंडार चौक, बेला मोड़, पीटीसी मोड़, दरभंगा रेलवे स्टेशन,दोनार चौक, अल्लपट्टी चौक, बेंता चौक, स्वीट होम, लहेरियासराय टावर चौराहा पर यातायात पुलिस वालों की तैनाती नो-इंट्री समयावधि में सुनिश्चित किया जाए।
वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त दरभंगा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अंचल अधिकारी सदर सड़कों के दोनों तरफ स्थानीय दुकानदारों, नर्सिंग होम/होटल आदि संचालकों द्वारा सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को मुक्त करवाने की दिशा में विशेष अभियान चला कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही सड़क किनारे ठेला लगाने वाले वेन्डर के समुचित प्रबंधन की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार सब्जी,फल बेचने वाले भेंडर आदि के लिए वेंडिंग स्थल चिन्हित करते हुए एक समय सारणी निर्धारण के साथ इसका प्रबंधन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
नगर आयुक्त दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो पड़ाव हेतु स्थल चिन्हित कर इसे अधिसूचित करते हुए इसका प्रबंधन करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी दरभंगा, नगर पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर दरभंगा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो, ई-रिक्शा के परिचालन हेतु रूट का निर्धारण करना सुनिश्चित करेंगे।
निर्धारित रूट के अनुसार ऑटो रिक्शा के लिए परिचयात्मक रंगों का निर्धारण हरा-पीला- नीला आदि में करने पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि यातायात के नियंत्रण में सहूलियत हो सके। साथ ही निर्धारित रूट पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक का अनुमोदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी दरभंगा शहरी क्षेत्र के भीतर प्रत्येक सप्ताह में कम से कम तीन दिन विशेष अभियान चलाकर वाहनों की जांच कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, नगर आयुक्त कुमार गौरव, नगर पुलिस अधीक्षक शुभम कुमार आर्य,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।