हनुमाननगर : जन जागरूकता के निमित्त बिहार सरकार के प्रस्तावित मानव शृंखला आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने सोमवार को डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो हनुमाननगर प्रखंड कार्यालय पहुंचे।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
डीडीसी डॉ. महतो ने बीडीओ सुधीर कुमार एवं सीओ कैलाश चौधरी से प्रखंड क्षेत्र में इसकी शत प्रतिशत सफलता को लेकर प्रखंड सह अंचल स्तर से निर्धारित रुटचार्ट, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के बिन्दु पर बिन्दुवार जानकारी लिया।
वहीं डॉ. महतो ने बीडीओ और सीओ से विमर्श पश्चात कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।