दरभंगा : दीपावली के अवसर पर पटाखों से सावधानी बरतने हेतु पटाखे की दुकानों के लिए आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने कहा है कि दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर काफी संख्या में पटाखा की खरीद – बिक्री एवं प्रस्फोटन किया जाता है। ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ होने के कारण पटाखों से जानमाल एवं जनस्वास्थ्य की क्षति की संभावना बनी रहती है । सुरक्षा की दृष्टि से पटाखों का प्रस्फोटन किसी भी स्थान पर रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक वर्जित है । यथासंभव यह कार्य खेल के मैदान या खाली स्थान में किया जाना बेहतर होगा ।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
ऐसा पाया जाता है कि छठ एवं दीपावली जैसे पर्व के अवसर पर वैध अनुज्ञप्ति धारक के अलावे बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये व्यक्तियों द्वारा भी पटाखों की बिक्री अनेक स्थानों पर किया जाता है , तथा दुकानदारों द्वारा सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं किये जाने के कारण अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है । इस अवसर पर पटाखा दुकानदारों पर सतत् निगरानी रखने हेतु नियमित जाँच की आवश्यकता है । अतः निम्नलिखित जाँच टीम का गठन किया जाता है :
- अनुमंडल पदाधिकारी , सदर / बेनीपुर / बिरौल ।
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर / बेनीपुर / बिरौल ।
- अग्निशाम पदाधिकारी , दरभंगा ।
- नगर प्रबंधक , नगर निगम , दरभंगा / नगर परिषद् , बेनीपुर ।
- सभी अंचलाधिकारी / प्रखंड विकास पदाधिकारी , दरभंगा जिला ।
वैध अनुज्ञप्ति धारकों की सूची इस पत्र के साथ संलग्न करते हुए जाँच दल को निर्देश दिया जाता है कि दरभंगा जिला में अपने – अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से भंडारण एवं बिक्री करने वाले दुकानदारों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए तथा सभी वैध अनुज्ञप्तिधारी के दुकानों का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे की दुकानदारों के द्वारा विस्फोटक अधिनियम- 2008 एवं अन्य सुसंगत निदेशों का पालन किया जा रहा है , ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो ।
आतिशबाजी अनुज्ञप्ति संबंधी प्रतिवेदन इस प्रकार है–
अनुज्ञप्ति संख्या एवं वर्ष 47/59 अनुज्ञप्ति धारी का नाम एवं पता मोहम्मद शमशुल हम अंसारी बाकरगंज लहेरियासराय दरभंगा व्यापार स्थल बाकरगंज लहेरियासराय दरभंगा,1/7 मो. मुर्तजा खान पिता मोहम्मद वकील खाँ नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल कटकी बाजार,2/73 मो. इद्रीश खाँ खान पिता बुधु खां व्यापार स्थल कटकी बाजार नगर थाना,1/70 मो. गुलाम रहमान पिता उस्मान आतिशबाजी नगर थाना व्यापार स्थल मुगलपुरा थाना नगर दरभंगा, 2/79 मो. शईद खाँ पिता मोहम्मद दया खाँ लालबाग थाना नगर वार्ड नंबर 13 दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कटकी बाजार हो.न.-61, 2/83-84 शंकर प्रसाद पिता श्री सत्यनारायण प्रसाद बड़ा बाजार थाना नगर व्यापार स्थल बड़ा बाजार दरभंगा, 2/84-85 मो. रसीद खाँ पिता- जमा खाँ लालबाग थाना थाना नगर दरभंगा, व्यापार स्थल कटकी बाजार वार्ड नंबर 3 दरभंगा एवं 1/18-19 मो. शमशेर अहमद पिता मो.कुनकुन लालबाग जोठीयही थाना नगर दरभंगा इन सभी को 25 किलोग्राम के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत की गई है। 1/97 श्री बैजनाथ प्रसाद खंडेलवाल पिता मनुलाल पटवा राम चौक, नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कटकी बाजार, नगर थाना,
2/97 मो. मोति पिता मो. कासिम लाल बाग भगत सिंह चौक नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल लालबाग भगत सिंह चौक नगर- थाना दरभंगा, 3/99 मो. आबिद पिता स्व. अब्दुल वाहिद, लालबाग नगर- थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम टावर चौक नगर थाना दरभंगा,
4/99 श्री सूरज कुमार खंडेलवाल पिता श्री कन्हैया प्रसाद शमशेर गंज नगर-थाना दरभंगा, व्यापार स्थल का नाम कटकी बाजार नगर- थाना वार्ड नंबर 14 तथा इन सबों को 50 किलोग्राम के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत की गई है। 1/93 अश्वनी कुमार झा, पिता रत्नेश्वर झा ग्राम काबिलपुर थाना बहादुरपुर दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कबिलपुर वार्ड नंबर- 37,
1/04-05 मो. शाहिद खाँ पिता सईद खाँ वार्ड नंबर 12 लालबाग नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम रतनपुरा, रेलवे स्टेशन थलवाड़ा, थाना- अशोक पेपर मिल दरभंगा
2/04-05 मो. निराले खां पिता मोहम्मद अख्तर खाँ वार्ड नंबर 12 लालबाग थाना-नगर दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कटकी बाजार दरभंगा 1/08 मोहम्मद कमाल अली पिता मोतिउर रहमान कोतवाली चौक नाका- 5 नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम टावर चौक, नाका नंबर- 14 नगर थाना दरभंगा 2/08 मो. मंसूर आलम पिता मोहम्मद मोतिउर रहमान कोतवाली चौक नाका 5 नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कोतवाली चौक नाका 5 नगर थाना दरभंगा 4/08 मो. अलताफ मसूद बाकरगंज लहेरियासराय थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम बाकरगंज लहेरियासराय दरभंगा5/08 मो. सहाबुद्दीन खाँ पिता मोहम्मद सईद खाँ कटकी बाजार टावर चौक नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम टावर चौक दरभंगा नगर थाना दरभंगा 06/09 मो. जाहिद रजा पिता स्व अब्दुल वाहिद कटकी बाजार टावर चौक नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कटकी बाजार टावर चौक नगर थाना दरभंगा, 7/09 श्री सुबोध कुमार पिता श्री बनारसी शाह, भिलर गंज लहेरिया सराय थाना लहेरियासराय दरभंगा व्यापार स्थल का नाम भिलरगंज लहेरियासराय थाना दरभंगा, 08/09 मो. इकबाल पिता मोहम्मद इस्लाम गंगवाड़ा, थाना- यूनिवर्सिटी दरभंगा व्यापार स्थल का नाम गंगवाड़ा, थाना- यूनिवर्सिटी दरभंगा,
इन सभी को 15 किलोग्राम के लिए अनुज्ञप्ति दी गई है। 3/12 मो. जावेद पिता मोहम्मद नजीर लालबाग टावर चौक नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम वार्ड नंबर 13 लालबाग दरभंगा, 1/16 श्री सज्जन कुमार साह पिता छोटेलाल शाह व्हीलरगंज गुदरी बाजार लहेरियासराय दरभंगा व्यापार स्थल का नाम व्हीलरगंज गुदरी बाजार लहेरियासराय दरभंगा, 01/18 मो. शसुददीन अलतमश खाँ पिता शहीद खाँ लालबाग नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कटकी बाजार टावर चौक नगर थाना दरभंगा।
इन सबों के लिए 100 किलोग्राम के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत की गई है।
2/12 मो. एजाज अहमद पिता अब्दुल मजीद आलम लालबाग टावर चौक नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कटकी बाजार टावर चौक नगर थाना दरभंगा,
1/12 मो. फरीद खाँ पिता मोहम्मद सईद खाँ कटकी बाजार टावर चौक नगर थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कटकी बाजार टावर चौक नगर थाना दरभंगा।
इन सबों को एक सौ किलोग्राम से अधिक एवं 300 किलोग्राम से कम के लिए अनुज्ञप्ति दी गई है। 1/07 मो. महबूब खाँ पिता मोहम्मद सईद खां कटकी बाजार लालबाग नगर- थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कटकी बाजार टावर चौक नगर थाना दरभंगा,
4/12 मो. नेहाल पिता स्व मोहम्मद इसहाक उर्दू बाजार लहेरियासराय दरभंगा व्यापार स्थल का नाम कटकी बाजार टावर चौक नगर- थाना, दरभंगा इन सबों को 150 किलोग्राम से कम के लिए अनुज्ञप्ति दी गई है। 3/08 श्री अजय कुमार पिता श्री सत्यनारायण प्रसाद गुदरी बाजार कमर्शियल चौक लहेरियासराय थाना दरभंगा व्यापार स्थल का नाम गुदरी बाजार कमर्शियल चौक दरभंगा, तथा उनके लिए 5 किलोग्राम के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत की गई है।