रांची (रांची ब्यूरो) : धनबाद एसएसपी की विशेष टीम एसओजी ने शासनबड़िया के समीप की छापेमारी, छापेमारी कर एक आटो समेत 70 टन अवैध कोयला किया ज़ब्त, टूटे घर मे डम्प किया जाता था कोयला, आटो के माध्यम से भट्टो मे खपाया जाता था कोयला, ज़ब्त आटो व कोयला किया निरसा पुलिस के हवाले, मामला निरसा थाना क्षेत्र का ॥
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …