स्पाईसजेट बुकिंग की घोषणा निकली हवा-हवाई
हवाई अड्डा का आधारभूत संरचना नहीं हुई है पूरी
दरभंगा : 1 मई से दरभंगा हवाई अड्डा से हवाई सेवा के लिए टिकट बुकिंग का कार्य शुरू करने की स्पाईसजेट की घोषणा हवा-हवाई निकली। सनद रहे कि 7 मार्च को पत्रकार सम्मेलन पर स्पाईसजेट के अधिकारियों ने 1 मई से दरभंगा से बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी।
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
- दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
स्पाईसजेट ने ट्वीट कर कहा है कि हवाई अड्डा के बुनियादी ढांचा तैयार नहीं होने के कारण बुकिंग शुरू नहीं की गई है और सरकार से भी बुकिंग शुरू करने के लिए अंतिम मंजूरी नहीं मिली है। स्पाईसजेट ने आशा व्यक्त की है कि सीधी उड़ान के लिए फ्लाइट का बुकिंग जल्द ही आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद शुरू की जाएगी।