Breaking News

जिला युवा मोर्चा ने किया वार्ड नंबर 22 में पौधारोपण !

IMG-20160729-WA0011जालंधर (उमेश बत्रा): शहर को हराभरा रखने और स्वछ हवा हेतु भाजपा जिला प्रधान रमेश शर्मा के निर्देशानुसार भाजपा युवा मोर्चा ने आज सोढल मंदिर के पास पौधरोपण किया। इस बाबत जिला युवा मोर्चा के प्रधान मुनीश विज ने कहा की उन्हें रमेश शर्मा द्वारा निर्देश दिया गए है की वे अपने साथियो समेत ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करे जिसे अंजाम देने के लिये आज से इसकी शुरुआत कर दी गयी है। वे अपने सभी साथियो को भी इस मुहीम में साथ जोड़ रहे है। उन्होंने कहा की आज कल के दूषित पर्यावरण में बहुत जरुरी है की सभी अपनी जिम्मेवारी समझते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करे जिसके चलते  स्वछ हवा और छायादार पेड़ लगाने से हमें ही फायदा होगा व आने वाले पीढ़ी को भी इसका फायदा मिलेगा ,जिस गति से आज कल वृक्षो को काटा जा रहा है।
उसी के चलते ग्लोबल वार्मिंग जैसे समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है, कल की पीढ़ी को अगर बचाना है तो आज से ही हमें सब को पौधरोपण का संकल्प लेना होगा। जिस गति से वृक्षो का आज कल काटा जा रहा है उससे वो दिन दूर नहीं जब हम लोग स्वछ हवा के लिये तरसते नजर आएंगे। अतः इन बातो को नजरअंदाज न करते हुए आज से ही हम सब को पर्यावरण स्वछ रखने हेतु प्रक्षारोपण करना चाहिय इस मोके में कोंसलर कनवर जीत सिंह बेदी , (sunny)सनी शर्मा, शिव शक्ति सोसायटी के प्रधान रमेश शर्मा सुनीता बावा, मंडल महामंत्री उमेश बत्रा और रितेश , यजित हुरिया, पूजा शर्मा ,सुदेश रानी, हनी तलवार ,किरण, रुकमणी ,मनजोत सिंह ,जगदीश लाल धर्मेंद्र ,सोनू ,पंकज अरोड़ा, गौरव वर्मा ,अर्जुन खुराना आदि शामिल हुए

 

 

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …