Breaking News

बहेड़ी सीओ को पदमुक्त करने की कार्रवाई संभव, खराब प्रदर्शन पर बिफरे डीएम दी चेतावनी

देखें वीडियो भी

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एस.एम. द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी 18 प्रखंडों एवं नगर निगम दरभंगा में कार्यरत क्वारंटाइन केन्द्रों में ठहराए गये आवासित लोंगो को उपलब्ध कराई गयी बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा किया गया । कहा कि प्रवासी मजदूरों के क्वारंटाइन केन्द्रों में आगमन होने के 24 घंटे के अंदर आपदा विभाग द्वारा प्रस्वीकृत डिगनिटी किट्स एवं सैनिटारी किट्स उपलब्ध करा दी जाये। क्वारंटाइन केन्द्रों में सभी अावासितों के लिये भोजन/आवासन / चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध हो। चेतावनी दिया गया कि कहीं से शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाइ की जायेगी।


उन्होने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा क्वारंटाइन केन्द्रों के सुगम संचालन हेतु पूर्ब में जारी दिशा निर्देषों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित प्रवासियों को धोती, लूंगी, गंजी, गमछा (साड़ी, साया, ब्लाउज महिला प्रवासी के केस में ) मच्छरदानी, थाली, प्लेट, ग्लास, बाल्टी, दरी, चादर, साबुन, शैम्पू, कंघी, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट आदि व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री उनके आगमन के साथ उपलब्ध कराया जाना जरूरी है, ताकि जरूरत के हिसाब से वे इन सामग्रियों का उपयोग कर सकें । कहा कि नास्ता/खाना के लिए भी आपदा विभाग से जो मेन्यू निर्धारित है वह बिना चूक के उपलब्ध कराई जाये।


कहा कि क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित लोगो को 14 दिनों के बाद घर भेजने के समय 500 रू. एवं उनके द्वारा व्यय किया गया ट्रेन टिकट भाड़ा की राशि भी प्रदान की जानी है।
निदेश दिया गया कि क्वारंटीन केंद्रों में आवासित सभी प्रवासियों का नाम/मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर कोविड पोर्टल पर तथा आपदा पोर्टल पर इंट्री भी साथ-साथ कराई जाये। समीक्षा में बहेड़ी, गौराबौराम, बिरौल, बहादुरपुर आदि अंचलों में आपदा एवं कोविड पोर्टल पर डाटा इंट्री की प्रगति संतोष जनक नही पाई गई। बहेड़ी अंचल में स्थिति ज्यादा खराब पाए जाने पर अंचलाधिकारी बहेड़ी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. बताया गया कि उन्हें पद मुक्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।

बैठक में उपश्थित कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, दरभंगा को सभी क्वारंटाइन केन्द्रों में पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। सभी एस.डी.ओ., डी.सी.एल.आर.एवं वरीय प्रखंड पदाधिकारी को आवंटित प्रखंडों में कार्यरत सभी क्वारंटाइन केन्द्रों का प्रत्येक दिन भ्रमण कर गहण अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।
इसके साथ ही सभी एसडीओ एवं बीडीओ एवं एमओ को राशन कार्डधारी के फेल ट्रांजेक्सन डाटा का त्रुटि निवारण हेतु सत्यापित डाटा की सहयोग पोर्टल पर प्रविष्टि आज हर हाल में पूरा करा लेने को कहा गया है.

इस बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता विनोद दुहन, प्रियंका रानी, उप विकास आयुक्त डॉ0 कारी प्रसाद महतो, सभी प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos