दरभंगा : सरकार के सात निश्चय योजना ‘‘अवसर बढ़े, आगे पढ़ें ’’ के तहत शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उनका क्षमता वर्धन किया जाता है।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
जिलाधिकारी ने कुशल युवा कार्यक्रम के सहायक निदेशक एवं सहायक प्रबंधकों को जिला में संचालित के.वाय.पी. के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने का सख्त निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि के.वाय. पी. प्रबंधकों द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों का समुचित निरीक्षण नहीं करने के चलते प्रशिक्षण केन्द्रों में ठीक से कार्य नहीं हो रहा है।
समीक्षा में पाया गया कि सहायक निदेशक/ सहायक प्रबंधकों द्वारा जिला के किसी भी केन्द्र का निरीक्षण नहीं किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त किया गया और सहायक निदेशक / प्रबंधकों को चेतावनी दिया गया कि अगले वित्तीय वर्ष में उन लोंगो को सेवा विस्तार नही दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बी.पी.एस.एम. के रैकिंग में दरभंगा जिला का स्थान अत्यंत खराब है। उन्होंने के.वाय.पी. के सभी पदाधिकारियों को कड़ी मेहनत कर जिला के रैकिंग में त्वरित सुधार लाने का निदेश दिया। उन्होंने ये बातें कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित कुशल युवा कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा बैठक में कही है।
बैठक में बताया गया कि दरभंगा जिला में कौशल विकास हेतु कुल 44 प्रशिक्षण केन्द्र स्वीकृत है, जिसमें से 05 केन्द्र अभी बंद है। कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनका प्लेसमेंट का लेवल भी असंतोषजनक है।
सहायक निदेशक एवं प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि वे लोग जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय बनाकर +2 विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ तुरंत बैठक कर लें। उन्हें उनके संस्थानों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को के.वाई.पी.का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने का आग्रह की जाये।
बैठक में उपस्थित पी.डी. आत्मा शकील अख्तर अंसारी ने बताया कि के.वाई.पी. योजना के तहत युवकों को मशरूम की खेती करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे उन्हें रोजगार का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। बताया गया कि कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्रों में पशुपालन का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. जिला पशुपालन पदाधिकारी, दरभंगा को उक्त प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने को कहा गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका को जिला में आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षित युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु उन्हें प्रेरित को कहा गया।
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, डीपीआरओ सुशील शर्मा, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. अलका आम्रपाली, पी.डी. आत्मा शकील अख्तर अंसारी, जीविका प्रबंधक मुकेश कुमाऱ, के वाय पी सहायक निदेशक, सहायक प्रबंधक आदि उपस्थित थे।