Breaking News

भूकंप :: बिहार समेत पूर्वोत्तर भारत में 30 सेकेंड तक हिलती रही धरती, असम था केंद्र

डेस्क : बिहार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 20 से 30 सकेंड तक धरती हिलती रही. पटना, किशनगंज, मुंगेर, पूर्णिया, बेगूसराय, खगड़िया, अररिया, मुंगेर, कटिहार और कोलकाता में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र असम में 10 किलोमीटर की गहराई में था. 

रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 5.5 थी. भूकंप आने के बाद बिहार के कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई.  भूकंप से घरों में पंखे हिलने लगे और लोग बाहर खुले मैदान की ओर भागने लगे. लोग अपने-अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर आ गए.सुबह सवा 10 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका असर बिहार के पूर्णिया, अररिया, कटिहर, कूचबिहार, किशनगंज और पटना में दिखाई दिया. वहीं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी व कुछ अन्य हिस्सों में झटके महसूस किए गए. भूकंप से घरों में पंखे हिलने लगे और लोग बाहर खुले मैदान की ओर भागने लगे.

  • भूकंप का केंद्र असम का कोकराझार.
  • भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है.
  • फिलहाल जान-माल के नुकसान की खबर नहीं.
  • किसी तरह के नुकसान की कोई आशंका नहीं.
  • बांका जिला और उसके आसपास भी महसूस किए गए भूकंप के झटके.
  • सहरसा, मुंगेर और बाढ़ में भूकंप से दहशत में लोग.
  • भागलपुर समेत अन्य जिलों में भी भूकंप की वजह से घरों से बाहर निकले लोग.
  • सहरसा में भी भूकंप से सड़कों पर उतरे लोग.
  • अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकलो लोग.
  • पटना में लगे भूकंप के झटके
  • भागलपुर में भी महसूस किए गए भूकंप का झटके
  • किशनगंज में भी लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके
  • गया में लोग घरों से बाहर निकले, अफरातफरी
  • पूर्णिया में अफरातफरी का माहौल, दहशत में लोग
  • अररिया में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
  • बेगूसराय में विद्युत भवन समेत तमाम बड़ी बिल्डिंग से लोग सड़क पर निकले

 इसी तरह असम, नगालैंड, मणिपुर, में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे पहले बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कश्मीर में भूकंप की तीव्रता 4.6 थी. भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. कश्मीर में सुबह सवा पांच बजे भूकंप आया और इसके कुछ देर बाद करीब पौने छह बजे हरियाणा के झज्जर जिले में 3.1 की तीव्रता का भूकंप आया. कटिहार में 30 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए. राजधानी पटना में भूकंप के बाद लोगों में दहशत देखी गई. लोगों में तीन साल पहले आए भूकंप की यादें ताजा हो गईं.

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *