Breaking News

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाला चुनाव अगले आदेश तक टला

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले एमएलसी के चुनाव अगले आदेशों तक टाल दिये हैं। इनमें से 5 खण्ड स्नातक और 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की सीटें हैं। इन सीटों पर मौजूदा विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल आगामी 6 मई को समाप्त हो रहा है। उससे पहले इन सीटों पर चुनाव इसी अप्रैल माह में ही करवाए जाने थे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन चुनावों को करवाने के लिए पूरी चुनाव प्रक्रिया में अधिसूचना जारी किये जाने, नामांकन दाखिले, नामांकन की जांच, नाम वापसी व प्रचार के लिए कम से कम 4 सप्ताह का समय लगता है। मगर कोरोना संकट के मौजूदा हालात में यह चुनाव प्रक्रिया अप्रैल माह में पूरी होना सम्भव नही है।

इसलिए केन्द्रीय चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324, सहपठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-16 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश दिये हैं कि विधान परिषद की इन सीटों पर चुनाव प्रक्रिया परिस्थितियों की समीक्षा के बाद अगले आदेशों से शुरू की जाएगी।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos