Breaking News

चुनाव 2019 :: दरभंगा में गोपाल जी ठाकुर के नामांकन में मिले निमंत्रण पर उमड़ा जनसैलाब

डेस्क : दरभंगा से राजग प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर नामांकन से पूर्व शुक्रवार की सुबह श्यामा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कर्पूरी चौक स्थित मेडिकल ग्राउंड पहुंचे। मेडिकल ग्राउंड में बड़ा मंच तैयार कर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हजारों की संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रवेश करते गोपालजी ठाकुर

मेडिकल ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल से एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर नामांकन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। कर्पूरी चौक से संजय सरावगी के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर गोपाल जी ठाकुर समाहरणालय पहुंचे । हजारों की संख्या में समर्थकों का हुजूम अब लहेरियासराय स्थित समाहरणालय प्रवेश गेट पर उमड़ पड़ा है। चारों तरफ “जय गोपाल,वीर गोपाल” के नारे समेत नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद के नारे गूंज रहे हैं। पूरा शहर जाम हो चुका है जिसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी के साथ खड़ा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष संजय सरावगी, सुनील भारती, अर्जुन सहनी के साथ गोपाल जी ठाकुर पहुंच कर नामांकन पत्र भर रहे हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया था। गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया था कि शुक्रवार को नामांकन कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान,बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ,केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे,केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,भाजपा प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय,बिहार सरकार के मंत्री डाँ प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव,मंत्री मदन सहनी,मंत्री महेश्वर हजारी,

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डाँ सी.पी ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, समस्तीपुर के सासंद रामचन्द्र पासवान,मधुबनी के सासंद हुकुमदेव यादव, विधानसभा में प्राक्कलन समिति के सभापति सह नगर विधायक संजय सरावगी,हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी,बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी,जाले विधायक जीवेश मिश्र,कुशेस्वरस्थान विधायक शशिभूषण हजारी,विधान पार्षद डाँ संजय पासवान, सुनील सिंह, डॉ. अर्जुन सहनी,भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी,जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती, लोजपा जिलाध्यक्ष गगण झा,पूर्व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव,पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद भाग लेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नामांकन कार्यक्रम मे पूरे संसदीय क्षेत्र से पचीस हजार एनडीए कार्यकर्ता व मतदाता शामिल होंगे। यह नामांकन यात्रा विश्वविद्यालय परिसर मनोकामना मन्दिर से निकल कर मेडिकल मैदान कर्पूरी चौक सभा स्थल पर आएगी और वहां से नामांकन करने के लिए समाहारणालय की ओर प्रस्थान करेंगे।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा की यह नामांकन कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। दरभंगा संसदीय क्षेत्र की जनता इस चुनाव मे एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर को अप्रत्याशित मतों से जीताने का काम करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री के विकास मॉडल पर दरभंगा सहित पूरे बिहार की जनता वोट करेगी। मजबूत एनडीए गठबंधन के सामने महागठबंधन धराशायी होगी।

नगर विधायक सह प्राकल्लन समिति के सभापति संजय सरावगी ने कहा की एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के नामांकन को लेकर दरभंगा की जनता मे काफी उत्साह है,यह जनसंपर्क मे दिख रहा है। दरभंगा संसदीय क्षेत्र के मतदाता एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर को लाखों वोट से जीताने का काम करेगी। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हायाघाट के विधायक सह प्रश्न व ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरनाथ गामी ने कहा एनडीए प्रत्याशी की जीत तो पक्की हो चुकी है।एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर सभी विधानसभा मे जनसंपर्क कर चुके है। महागठबंधन के उम्मीदवार एनडीए प्रत्याशी के सामने कही नही टिकेंगे। महागठबंधन मे उपाफोह की स्थिति बनी हुई है।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos