दरभंगा : सिटी एसपी योगेद्र कुमार ने गुरुवार को लहेरियासराय थाना पर लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने थानाध्यक्ष सहित सभी अनुसंधानको को एक साथ बैठाकर लंबित कांडों की सूची से निष्पादन किए गए मामलों में प्रगति का हाल जाना।

जहां-जहां अनुसंधानकों की जो समस्या उत्पन्न थी। सीटी एसपी ने उन बिंदुओं पर कई टिप्स भी दिये।
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
सभी अनुसंधानको को लक्ष्य निर्धारण कर हर हाल में लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा लक्ष्य पूरा नहीं होने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह अनुसंधान एडिशनल एसएचओ को स्पेशली थाने पर रहकर अनुसंधानको से लंबित कांडों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा जहां भी तकनीकी समस्याएं हैं, वहां मदद लेकर कांडों का त्वरित निष्पादन करवाएं।