सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : आयुक्त कार्यालय,दरभंगा के सभागार में आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा का विदाई-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार ने श्री झा के कुशल प्रबंधन क्षमता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ श्री झा को नए दायित्व मिलने की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
- दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
मौके पर उपस्थित सभी कर्मियों की ओर से दरभंगा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के प्रधान सहायक रतीश झा ने सचिव दुर्गानंद झा के कार्यकाल में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत मे आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त सहित सभी कर्मियों के सकारात्मक सहयोग हेतु कृतज्ञता ज्ञापित किया।
इस अवसर पर आयुक्त के निजी सचिव दीपक कुमार,अखलाखुर रहमान,प्रकाश कुमार झा,कुंदन कुमार,ज्वाला प्रसाद,सहित सभी कर्मी उपस्थित थे । विदित हो कि आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा का तबादला बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सचिव पद पर हुआ है ।