Breaking News

माह अप्रैल का खाद्यान्न वितरण शीघ्र – डीएम डॉ त्यागराजन

दरभंगा : प्रधान सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के निदेश के आलोक में जिलाधिकारी दरभंगा डॉ0 त्याग राजन एस.एम. ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर सभी पेंडिग आर. टी. पी. एस. राशन कार्ड के आवेदनों का पुनः समीक्षा कर निस्तारित करने का निदेश दिया है।

उन्होनें कहा है कि कोविड-बीमारी के रोकथाम हेतु देश भर मे लागू लॉक डाउन के चलते गरीब लोगो को तुरंत मदद पहुँचाया जाना जरूरी है। कहा कि सभी लाभार्थियों को माह अप्रैल का नियमित खाद्यान्न एवं अतिरिक्त खाद्यान्न का वितरण साथ-साथ किया जायेगा। कहा कि पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न का वितरण पूर्ब की तरह पॉस मशीन से ही होगा। लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण किसी भी लाभार्थी का पॉस मशीन में बायोमैट्रिक पहचान नही लिया जायेगा।


खाद्यान्न वितरण की कार्रवाई पी.डी.एस. डीलर के स्वयं के पहचान / ऑथेंटिकेशन के अाधार पर होगी। पी.डी.एस. डीलर लाभार्थी की पात्रता के बारे में संतुष्ट हो जाने के बाद खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने ये बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य एवं आपूर्त्ति विभाग की समीक्षा बैठक के उपरांत कहीं है.
प्रधान सचिव खाद्य द्वारा निदेशित किया गया है कि पी.डी.एस. दुकानदारों के द्वारा खाद्यान्न वितरण में सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन किया जाये । खाद्यान्न वितरण करने के पहले लाभार्थियों के हाथों को अच्छी तरह से सेनिटाइज कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।


वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव द्वारा निदेश दिया गया है कि खाद्यान्न का वितरण में पूरी पारदर्सिता बरती जायें।खाद्यान्न वितरण का कार्य कड़ी निगरानी में कराई जाये। अगर किसी डीलर के द्वारा कोई गड़बड़ी की जाती है तो उसके विरूद्ध थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कर उनके अनुज्ञप्ति रद् करने की कार्रवाई की जायेगी ।
उन्होने कहा है कि लॉक डाउन के चलते रोजगार बंद होने से गरीब लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार से प्रदत की जा रही सभी आर्थिक मदद उसे बिना किसी काँट छाँट के मिले।
उन्होने कहा है कि सभी पात्र लाभार्थियों को खाद्यान्न जरूर मिले। समीक्षा में पाया गया है कि बहुत से लोगों ने नया राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है वहीं कई लोगों का आवेदन रिजेक्ट हो गया है। निदेश दिया गया है कि सभी रिजेक्टेड आवेदनों की पुनः समीक्षा कर योग्य लाभार्थियों को राशन कार्ड निर्गत की जाये एवं जिस पात्र लाभार्थियों का राशन कार्ड नहीं बना है उसका राशन कार्ड बना दिया जाये ताकि कोरोना महामारी के वक्त उन्हें सरकार द्वारा घोषित लाभ प्राप्त हो सके।
इस वीसी में डीएम, नगर आयुक्त, डीडीसी, प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता, डीएसओ, डीएम एसएफसी, सभी एसडीओ, सदर डीसीएलआर आदि उपश्थित थे.

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …