चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के संगम पर विराजमान हनुमान मंदिर पर भंडारे मैं शामिल होकर मौके की राजनीति में अपने विचार साझा किए क्योंकि अब एमपी के इलेक्शन सभी नेताओं को दिखाई दे रहे हैं।
आपको बताते चलें सिंध नदी के किनारे हनुमान मंदिर पर बाबा बलरामदास ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भण्डारे का आयोजन किया था जिसमें शरीक होने के लिए पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान अपने दल बल के साथ पहुंचे। भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों को एक चौपाल लगाकर एमपी चुनाव से संबंधित आपसी विचार साझा कीए।
भण्डारे में शरीक हुए पूर्व विधायक रवींद्र सिंह चौहान ने हनुमान मंदिर में जाकर मत्था टेका व मांगी मिन्नत।श्री चौहान ने अंजनिपुत्र को मत्था टेक पुष्प माला पहिनाकर प्रसाद वितरण कराया।उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद सिंह तोमर,धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर बरिष्ठ पत्रकार, दफेदार सिंह परिहार आदि लोग मौजूद रहे।