Breaking News

बिहार :: दरभंगा में फ्लिपकार्ट समेत चार ऑनलाइन कंपनी के कुरियर गोदाम में लगी आग, नकद समेत लाखों रूपए की सामग्री जलकर राख

दरभंगा (विजय सिन्हा) : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला में रविवार रात आग ऑनलाइन कम्पनी के कूरियर के गोदाम में आग लगाने से लगभग 30 लाख रुपये नकद सहित 80 लाख रुपये के मूल्य की सम्पति जलकर राख हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक लहेरियासराय थाने क्षेत्र के बंगाली टोला में रविवार की रात एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी मेहनत की। लेकिन, कोशिश नाकाम होने पर घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद थानाध्यक्ष आरके शर्मा के नेतृत्व में कई पुलिस कर्मियों ने भी आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचते ही लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद जाकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एंट्रेक्स ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड की जिला डिलीवरी कार्यालय में रात के डेढ़ बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देख लोग सन्न रह गए और शोर करने लगे। धुआं और गंध की वजह से लोगों को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच दूसरी मंजिल तक आग पहुंच गई। हालांकि, वहां बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। नकदी सहित भारी मात्रा में सामान जलने से लाखों की क्षति होने की बात कही गई है। एंट्रेक्स ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड की जिला डिलीवरी कार्यालय स्व. डॉ. डीएन मिश्रा के पुत्र दुर्गेश मिश्रा के मकान में चल रहा था। 4 महीने से कंपनी के कार्यालय में फ्लिपकार्ड, मंत्रा, जवाग, उड़ान की ऑनलाइन शॉ¨पग का डिलीवरी कार्यालय चल रहा था ।

दरअसल, यह एटेक्स ट्रांसपोटेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में चार ऑनलाइन कम्पनी Filpkart, मन्त्रा, जबंग और उड़ान का सामान आता है और इनके गोदाम से चारों कंपनी के सामान को वितरित किया जाता है। गोदाम प्रबंधक निखिल सौरभ ने बताया कि कल देर रात गार्ड का फोन आया कि गोदाम में आग लग गयी है। जिसके बाद मैं तुरंत मौके पर पहुंचा तो देखा कि गोदाम में आग के कारण रखे सामान में आधे से अधिक जल चुका है।

वहीं, उन्होंने बताया कि इस आग में शनिवार से लेकर रविवार तक के लगभग 30 लाख रुपये की क्षेत्र से आयी कलेक्शन पूरी तरह जलकर राख हो गयी। साथ ही उन्होंने आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट-सर्किट की संभावना जताई है। इधर, लहेरियासराय थानाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है ऐसा प्रतीत हुआ है।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *