Breaking News

महाशिवरात्रि व होली के मद्देनजर पूरी तरह सतर्कता बरती जाए : योगी

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाशिवरात्रि व होली के मद्देनजर डीएम व पुलिस अधीक्षक पूरी तरह सतर्कता बरतें और सुरक्षा बंदोबस्त पक्के रखें। मुख्यमंत्री ने बुधवार को यह निर्देश अपने सरकारी आवास पर सम्पन्न एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को दिए। अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शिवालयों के व्यवस्थापकों एवं होली के दौरान शोभा यात्रा आदि निकालने वाली समितियों के साथ संवाद स्थापित कर सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

संवाद के माध्यम से पर्व से जुड़ी समितियों और संस्थाओं को किसी पर जबरदस्ती रंग न डालने के लिए तैयार किया जाए। इन पर्वों के दौरान जिन जनपदों में अप्रिय घटनाएं हुई हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि महाशिवरात्रि व होली के पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। पुलिस का डिप्लाॅयमेण्ट परिस्थितियों को देखते हुए सुचिन्तित ढंग से किया जाए। शिवालयों आदि के व्यवस्थापकों से थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी पहले से ही सम्पर्क बना लें। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई पोर्टल, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, निराश्रित गोवंश संरक्षण, खनन तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान फील्ड में तैनात अधिकारियों को जनसुनवाई पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निस्तारण आख्याओं के रैण्डम परीक्षण की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आयोजनों से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए। सभी गोवंश का ईयरटैग सुनिश्चित किया जाए।

किसानों को बिना ईयरटैग निराश्रित गोवंश न दिया जाए। खनन पट्टों के सम्बन्ध में तत्परता से निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2020 तक पी0एम0 किसान योजना की इस वर्ष की प्रथम किस्त प्रत्येक स्थिति में किसानों के खाते में भेज दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 मार्च, से संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जाना है। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …