Breaking News

बिहार :: कोढ़ा गिरोह का एक सदस्य धराया, वाहन चेकिंग के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे

दरभंगा : जिले में बैंक से पैसा निकाल कर ले जाने वाले कई लोगों को लूटने वाला कोढ़ा गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने हाल के दिनों में हुए कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस संबंध में सदर डीएसपी अनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि लहेरियासराय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास वाहन चेकिंग के दरमियान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई। जिसकी पहचान स्व. देवा यादव का पुत्र शिव कुमार जो जुराबगंज थाना कोढा कटिहार का रहने वाला है। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इसके पास से दूसरे के नाम का आधार कार्ड जिस पर इसका फोटो लगा हुआ है, बरामद किया गया। वहीं कई जाली कागजात के साथ सिम भी बरामद किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान इस ने स्वीकार किया है कि वह कोढ़ा ग्रुप का सक्रिय सदस्य है और इसका काम बैंक के आसपास रेकी कर झपट्टा मारकर पैसा छीना है। वहीं अपराधी ने स्वीकार किया है कि केनरा बैंक के पास से 5 दिन पहले सवा लाख रुपया इसके और उसके साथियों के द्वारा छीनकर भागा गया है।

वहीं शहर के दोनार चौक लाल बाग एनसीसी कैंपस आदि जगहों से पैसे छीनने की बात स्वीकार की है। वहीं उसने बताया कि इन सभी घटनाओं में इसी के गांव नया टोला जुराब गंज थाना कोटा का रहने वाला कैलाश यादव का पुत्र टिंकू कुमार, कन्हैया यादव का पुत्र दीपक कुमार, लुले यादव का पुत्र विनोद कुमार, देवा यादव का पुत्र गगन कुमार, और अभिषेक कुमार शामिल है पुलिस ने उसके पास से 4500 रुपए भी बरामद किए हैं। मौके पर लहेरियासराय थाना अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा मौजूद थे।

Check Also

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

Trending Videos