Breaking News

पीडीएस दुकानों समेत सैकड़ों प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों का डीडीसी,नगर आयुक्त समेत सभी वरीय अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

दरभंगा : जिलाधिकारी के निदेशानुसार मंगलवार को सभी वरीय प्रखण्ड प्रभारी, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा 100 से अधिक पंचायत क्वारंटाइन केन्द्रों एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण कर क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित प्रवासी मजदूरों को प्रदान की जा रही भोजन, आवासन, चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया गया।


निरीक्षण के क्रम में इन पदाधिकारियों के द्वारा क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित लोगों से बातें कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को अंकित किया गया और क्षेत्रीय पदाधिकारी से समन्वय कर इसका त्वरित निराकरण कराया गया।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने सभी वरीय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी को आज कम से कम चार-चार क्वारंटाइन केन्द्रों एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण करने का निदेश दिया गया था। बताया गया हैं कि वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बराबर निरीक्षण किये जाने से सेवा की गुणवत्ता में सुधार परिलक्षित हो रहे है।

आज नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने सिंहवाड़ा प्रखण्ड के विभिन्न क्वारंटाइन केन्द्रों एवं पी.डी.एस. दुकानों का निरीक्षण कर वहां लाभार्थी को प्रदान की जा रहीं सेवाओं का जायजा लिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रिजवान अहमद द्वारा सिंहवाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सनहपुर, राजकीयकृत बुनियादी विद्यालय, हरपुर, लदौर एवं बलहा क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रवासियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया ।

उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो द्वारा बहेड़ी प्रखण्ड अन्तर्गत मध्य विद्यालय, पघारी, राजकीय उच्च विद्यालय कुवर रंजीत क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित प्रवासियों से बातें कर स्थिति का जायजा लिया गया।
पी.डी.एस. आत्मा शकील अख्तर द्वारा जाले प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, मजरा जोगियारा, प्राथमिक विद्यालय, मस्सा, काजी अहमद डिग्री कॉलेज, जाले में कार्यरत क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर तिवारी ने तारडीह प्रखण्ड अन्तर्गत ठेंगहा क्वारंटाइन केन्द्र, पंचायत सरकार भवन, कुर्सो, मध्य विद्यालय, कुर्सों, मध्य विद्यालय, नदियामी क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने गौड़ाबौराम प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, बौराम, मध्य विद्यालय, कोथराम, मध्य विद्यालय, परसरमा क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण किया।

मध्य विद्यालय, परसरमा में शिक्षा विभाग के तरफ से रंगाई-पोताई का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें प्रवासी मजदूरों ने भी श्रमदान देकर मजदूरी अर्जित किये हैं.


जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने नगर क्षेत्र में अवस्थित एम.एल. एकेडमी, +2 बी.के.डी. जिला स्कूल, +2 सुन्दरपुर उच्च विद्यालय, +2 शफी मुस्लिम हाई स्कूल, सी.एम. लॉ कॉलेज क्वारंटाइन केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।

जिला भविष्य निधि पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन ने बहेड़ी प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा प्रखण्ड को तीन जोन में बांटकर सभी क्वारंटाइन केन्द्रों एवं जन वितरण प्रणाली का लगातार निरीक्षण कर सभी लाभार्थियों को त्रुटि रहित गुणवत्ता पूर्ण सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …