Breaking News

IAS ऑफिसर वंदना डाडेल का का सोशल मीडिया में किया गया पोस्ट का विरोध-हिन्दु जागरण मंच राँची महानगर…

fb_img_1475344796770

 

 

 

 

राँची :आज हिन्दू जागरण मंच रांची महानगर की बैठक हुई। जिसमे इस बात को लेकर चर्चा हुई की झारखंड सरकार की IAS अफसर, ग्रामीण विकास विभाग में पंचायती राज सचिव वंदना डाडेल ने 20 अक्टूबर को जो पोस्ट सोशल मीडिया में किया है उसकी पूर्ण रूप से हिन्दू जागरण मंच राँची महानगर खंडन  करती है।उसे लेकर आज हिन्दू जागरण मंच महानगर की बैठक हुई जिसमें महानगर अध्यक्ष श्री सुजीत सिंह ने वंदना डाडेल की बातों का खंडन करते हुए कहा की सरकारी पद पर रहते हुए यदि कोई अफसर सरना सनातन समाज को बरगलाने की बात करता है तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार से वंदना डाडेल को अविलंब निलंबित करने की मांग किया क्योंकि वे सरकारी पद की गरिमा को दरकिनार करते हुए कहीं न कहीं धर्मान्तरण करने वालों का बचाव कर रहीं है।उन्होंने कहा यदि उनपर कारवाही नहीं होती है तो मंच सड़क पर उतरने को मज़बूर होगा।।वंदना डाडेल ने जो सवाल किया है की क्या इस राज्य में आदिवशियों को स्वेक्षा से अपना धर्म चुनने का भी अधिकार नहीं रह गया ? इस पर महामंत्री राकेश कर्ण ने कहा की सरकार जबरन धर्मपरिवर्तन कराने वालों को जेल या कारवाही की बात कर रही है । इसे वंदना डाडेल ने तोड़ मोड़ कर  आदिवासियों के समक्ष पेश कर रहीं हैं हो सकता है इसके पीछे की मनसा कुछ और हो। उन्होंने मांग किया है की सरना सनातन को बरगलाने वाली बातें करने या जबरन धर्मान्तरण करने वालों का सपोर्ट करने वालों पर भी कारवाही होनी चाहिये अथवा जेल होनी चाहिए।।हिन्दू जागरण मंच सरकार से मांग करती है की वंदना डाडेल कर जल्द कारवाही हो, जबरन धर्मान्तरण कराने वालों को जेल हो तथा साथ ही सरना एवं सनातन धर्मावलंबियों से आग्रह करती है की वंदना डाडेल जैसे लोगों के खिलाफ आंदोलन करें एवं ऐसे लोगों के बहकावे में कदापि न आएं। बैठक में  रंजय वर्मा, बिट्टू कुमार,तारा प्रकाश,ओमप्रकाश शर्मा,विक्रम दादा,अतुल कुमार,वरुण झ,विवेक प्रताप सिंह,शक्ति सिंह,धनञ्जय सिंह,चन्दन वर्मा, सचिन  चौधरी,  दीपक प्रमाणिक, गुलशन सिंह , सौरभ तिवारी,पारस कुमार गोप,नंदन कुमार सिंह,शुभम पुरोहित,निशांत यादव,चन्दन मिश्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …