दरभंगा : वीडियो वायरल कर पत्रकार को मारने की साजिश को लेकर ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष भवन मिश्रा एबं कौशल किशोर कर्ण के नेतृत्व में पत्रकारों का एक शिष्टमंडल दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद से मिलकर एक विज्ञप्ति सौंपा।
जिसमें 29 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के नाग मंदिर के पास सुनील राय के हत्या के बाद इसके एक अभियुक्त विपिन राय ने फेसबुक पेज पर वीडियो वायरल कर कहा था कि हत्या एक दैनिक अखबार के पत्रकार राकेश कुमार नीरज की करनी थी। भेद खुल जाने के डर से गोली उस पर चलाई गई, जो सुनील राय को लगा।पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक से मांग की है कि वीडियो के पीछे की सच्चाई को उजागर की जाए और इसमें शामिल लोगों को बेनकाब किया जाए। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। पत्रकारों ने अपने विज्ञप्ति में कहा है कि 72 घंटे के अंदर मामले का उदभेदन नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।पुलिस महानिरीक्षक पंकज दरार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ सदर को आदेश दिया है कि मामले के उदभेदन के लिए पुलिस की अगर 10 टीम बनानी पड़े तो उसे बनाएं। इस घटना के बाद शहर के लोगों को लग रहा है कि पुलिस धीरे चल रही है। पुलिस का विश्वास जनता से न उठे इसके लिए त्वरित कार्रवाई करें। आईजी स्तर से हर तरह का सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले का मोबइल सीडीआर निकाल कर लोकेट किया जाए और हर नजरिए से इसकी जांच की जाए। औऱ पुलिस जांच की सभी जानकारी उन्हें लगातार दी जाए। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस टीम बनाकर जल्दी पूरे मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा। शिष्टमंडल में संजय दास, नासिर हुसैन, अमर कुमार मिश्रा, पंकज आनंद, अभिषेक कुमार, शशि नाथ सिंह, लक्ष्मण कुमार ,अभिनव सिंह, सूरज कुमार, रंजय कुमार, प्रभात पांडे, राहुल गुप्ता, इरफान अहमद पैदल, दिलीप झा, अशोक कुमार, सत्येंद्र सिंह, अब्दुल कलाम गुड्डू ,प्रभाष रंजन,प्रवीण मेहरोत्रा,राकेश कुमार झा,टीकू कर्ण, इम्तियाज अहमद,राज कुमार रंजन, चंद्रजीत कुमार ,पंकज महासेठ, अरुण कुमार शर्मा,अबधेश कुमार,मनोज झा आदि समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।