Breaking News

बीस से अधिक पाजिटिव केस वाले जिलों में कैंप करें आईजी : मुख्यमंत्री

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने पर खासा जोर दिया है। उन्होंने कहा कि 20 से अधिक पाजिटिव केस वाले जिलों में अधिकारी एक हफ्ता कैंप करें । आवश्यक सामग्री की सप्लाई चैन से जुड़े वाहन छूट का दुरुपयोग न करने पाएं। जो भी ट्रक या कोई अन्य वाहन सवारी ढोते पाया जाएगा उसे तत्काल जब्त कर लिया जाएगा। सीएम ने शेल्टर होम में रह रहे लोगों का पूल टेस्ट कराने की बात कही। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लोकभवन में टीम-11 के साथ बैठक में लाकडाउन की समीक्षा करते हुए यह बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 या उससे अधिक कोरोना पाजिटिव केस वाले जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जाएं और वहां कम से कम एक सप्ताह कैम्प कर वहां संचालित स्वास्थ्य सहित विभिन्न कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। उन्होंने ऐसे हर जिले में आईजी स्तर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (जहां पहले से आईजी स्तर के अधिकारी की तैनाती नहीं है) को भी भेजने के निर्देश दिए हैं। यह पुलिस अधिकारी आवंटित जनपद में लाकडाउन व्यवस्था को और प्रभावी ढंग से लागू कराएंगे और अपनी रिपोर्ट भी भेजेंगे।
– डीएम व एसपी मंडियों और घनी बस्ती में करें गश्त
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित फील्ड में तैनात सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मंडी और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग करें। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेन्टरों में पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जाए। उन्होंने क्वारंटीन सेन्टर तथा आइसोलेशन वार्ड की संख्या तथा टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।नए राशन कार्ड धारकों को मिले राशन मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 मई से होने वाले खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में पुराने राशन कार्ड धारकों के साथ-साथ नए राशन कार्ड धारकों को भी राशन उपलब्ध हो। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद द्वारा अवगत कराया गया कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल व अन्य श्रेणी के लाभार्थियों जैसे मनरेगा श्रमिक, पंजीकृत निर्माण श्रमिक, ठेला, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा, ई-रिक्शा चलाने वालों आदि को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल उपलब्ध कराया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने टेलीमेडिसिन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को घर बैठे चिकित्सीय परामर्श मिल सके। इमरजेंसी सेवा प्रदान करने वाले अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल के अनुरूप कार्य करें। मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि समस्त नोडल अधिकारी फोन पर उपलब्ध रहते हुए लोगों की दिक्कतों को सुनें और उनका समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से अप्रभावित जनपदों में केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप औद्योगिक इकाइयों का संचालन कराया जाए। औद्योगिक इकाइयां सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए निर्धारित प्रोटोकाल के अनुरूप कार्य करें।

Check Also

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

Trending Videos