Breaking News

बिहार :: जनसंवाद कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरूण जेटली पर जमकर बरसे सांसद कीर्ति आजाद

बेनीपुर(गणपति मिश्र) : मंगलवार को प्रखंड के पोहद्दी पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कीर्ति झा आजाद ने कहा कि झूठ, फरेब, चोरी और  बेईमानी मेरे संस्कार में नहीं है। मैं वैसे खानदान में जन्म लिया जहां इन सभी चीजों का कोई  स्थान नहीं था । 

सांसद श्री आजाद ने कहा कि मैंने ढाई दशक से अधिक समय तक भाजपा में रहकर देश का और दरभंगा का सेवा किया और ईमानदारी से किया। एक भी चोरी बेईमानी का या गवन घोटाले का आरोप हम पे नहीं लग सका और एक बार पुनः मैं आप जनता के आशीर्वाद से दरभंगा का सांसद बनूंगा यह विश्वास है और सेवा का अवसर मिलेगा। गत चुनाव में जीत को मोदी लहर कहने वाले को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि 2009 और 1999 में कौन सा लहर था मैं बाजपेई जी के सानिध्य में भाजपा में आया और देश सेवा की । अटल जी के नेतृत्व में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और दो भागों में विभक्त मिथिला को एक करने ,मैथिली को अष्टम अनुसूची में स्थान दिलाने ,मैथिली में समाचार प्रसारण , रेलवे स्टेशन से मैथिली में उद्घोषणा जैसी मिथिला को सौगात दिलाने में अहम योगदान में भागीदार रहा । और मोदी लहर से यदि मेरी जीत होती तो अरुण जेटली और स्मृति ईरानी क्यों हार गई जो आज केंद्र में मंत्री बनी हुई है । उन्होंने वित्त मंत्री पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौकीदारी में ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए डीसीए में 400 करोड़ के घोटाले की जांच करने की मांग कीया तो परिणाम आप लोगों के सामने है लेकिन मैं भ्रष्टाचार से समझौता करने वाला नहीं हूं । और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई जारी रखूंगा । बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को मिथिला विरोधी बताते हुए कहा कि इस आदमी के सत्ता में रहते कभी भी मिथिला मैथिली का भला नहीं हो सकता । इनके विरुद्ध घोटाले की जांच की जाए तो सृजन घोटाल और कोबाल्ट मशीन घोटाले में इनकी प्रत्यक्ष भागीदारी है। एक बार पुनः उन्होंने मिथिला मैथिली की मान-सम्मान की बात दोहराते हुए आम लोगों से अगले चुनाव के लिए राय मांगी तो उपस्थित जनसमूह ने जय कारे के साथ जिंदाबाद के नारे लगाए और जीत तय होने की बात बताई । इस अवसर पर मिथिलेश चौधरी, शिव कुमार चौधरी उर्फ पप्पू, नवल किशोर झा, नवीन,आशिष रंजन बीपी सिंह, नटराज टाइगर , कमलेश झा ,फूल कुमार झा , पवन कुमार झा, भोगेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, वसंत कमती, गणेश झा, रामनाथ झा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। उपस्थिति लोगों ने सांसद श्री आजाद को फूल माला, पाग, चादर से सम्मानित किया । इस दौरान उन्हौने महादेव मंदिर परिसर में सोलर वेपर लगाने की घोषणा की।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *