Breaking News

लखनऊ मेट्रो में बुर्के को हटाने के मामले पर बढ़ा विवाद

लखनऊ (विमलेश तिवारी) : राजधानी में हाल ही में चालू हुई लखनऊ मेट्रो में बुर्का हटाने को लेकर गार्डो से विवाद हो गया था जिसमे  महिलाओं को मेट्रो में सफर करने से गार्डो द्वारा रोक गया था। लखनऊ के आलमबाग इलाके के निवासी माज़ अहमद ने लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा में तैनात गार्डों पर इल्जाम लगाया है कि उनके परिवार की महिलाओं को जबरदस्ती बुर्का उतारने पर मजबूर किया जिसका विरोध करने पर बदसलूकी भी की गयी इसके बाद माज़ अहमद का परिवार बग़ैर सफर किये वापस लौट गया यह मामला सामने आने के बाद शिया सुन्नी उलमा ने भी इस वाकये पर सख्त ऐतराज़ जताया है।बुर्के में मुस्लिम परिवार को लखनऊ मेट्रो में सफर न किये जाने देने से मुस्लिम उलमा ने भी सख़्त ऐतराज़ जताते हुए अफसोस का इज़हार किया है दारुल उलूम के तर्जुमान मौलाना सुफियान निज़ामी ने अपने जारी किये हुए बयान में कहा के यह वाकिया अफसोस नाक है।

क्योंकि लखनऊ पूरी दुनिया में अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए पहचाना जाता है और लिबास के नाम पर लखनऊ मेट्रो में जिस तरीके से मुस्लिम महिलाओं को सफर करने से रोका गया और बदसलूकी की गई और सबके सामने उनसे नकाब उतारने को कहा गया यह बड़े ही शर्म की बात है तो वही दूसरी ओर शिया आलिम मौलाना सैफ अब्बास ने भी इस मामले को लेकर कड़ा एतराज जताया है मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को गौर करने की जरूरत है क्योंकि सरकार एक तरफ सबका साथ सबका विकास की बात कर रही है तो दूसरी तरफ ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में प्रधानमंत्री को खुद ऐसे मामलों को रोकने के लिये कोई बेहतर क़दम उठाने की ज़रूरत है।

ज्ञात रहे लखनऊ मेट्रो से जुड़ा यह मामला 27 मई का मवय्या मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है जब मुस्लिम महिलाओं को सिक्योरिटी के नाम पर मेट्रो में सफर करने के लिए बुर्का उतारने की बात कहते हुए सफर नही करने दिया गया वहीं मामले में एलएमआरसी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …