बैतूल (एम0पी0 ब्यूरो)। पूरे प्रदेश में हो रही गोवंश तस्करी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। बैतूल पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि गोवंश की तस्करी में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस सतर्कता से काम करे तो गोवंश तस्करी हो ही नही सकती। बैतूल के पुलिस परेड मैदान पर बने हेलीपेड पर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हिरादेहि गाँव के सैकड़ों लोग विधायक महेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पहुँचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हिरादेहि वन चौकी मामले में कोई गिफ्तारी नही होगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बैतूल हेलीपेड पर बैतूल के पुलिस अधीक्षक राकेश जैन को निर्देश दिए कि किसी को भी परेशान नही किया जाए। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि हिरादेही वन चौकी से गौवंश लेकर गए ट्रक ने गारगुड गांव में एक मकान गिरा दिया और महाराष्ट्र के चाँदुरबाजार में तीन लोगो को ट्रक ने रौंद दिया जिससे तीनो की घटना स्थल पर मौत हो गई और 27 लोगो को घायल कर दिया है जिससे शुक्रवार को पूरा जिला विरोध में बन्द था ।ग्रामीणों ने श्री चौहान से आठनेर टी आई को भी निलम्बित करने की मांग की और गौवंश की तस्करी में लिप्त पुलिस कर्मियों पर करवाई की मांग भी मुख्यमंत्री से की।
Check Also
दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …
बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …
पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …