दरभंगा (विजय सिन्हा) : सीएम साइंस कॉलेज के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बेहतर श्रमदान एवं उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय के महिला शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों व छात्र संघ की पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए उपहार प्रदान किया गया।
प्रभारी प्रधानाचार्य एवं रसायन विज्ञान के शिक्षक डॉ अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जंतु विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष डॉ रघुनाथ प्रसाद सिंह उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के बर्सर एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र ने किया।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की संयोजक एवं वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ संध्या झा ने कहा कि अब बेटियां किसी से कम नहीं है। वह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित कर रही हैं। अपने संबोधन में उन्होंने महिला सशक्तिकरण के साथ सामाजिक उत्थान में महिला समाजसेवियों द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया। प्रकोष्ठ की वरिष्ठ सदस्य डॉ सुनीला दास ने कन्याओं के घटते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग परीक्षण को कानूनी जुर्म बताते हुए इसका सख्ती से पालन किया जाना जरूरी बताया।
रघुनाथ प्रसाद सिन्हा ने कन्या जन्म के बायोलॉजिकल आस्पेक्ट की विस्तार से चर्चा की जबकि चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित अपनी कविता प्रस्तुत की। अध्यक्षीय संबोधन में डाॅ अशोक कुमार झा ने समाज व राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को उजागर किया। कार्यक्रम में बाल गोविंद ठाकुर सुजीत कुमार चौधरी आदि ने भी अपने विचार रखे ।
डॉ संध्या झा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में जिन महिला कर्मियों को सम्मानित करते हुए उपहार प्रदान किया गया उनमें शिक्षिकाएं डॉ सुनीला दास, डॉ निधि व डॉ रश्मि रेखा, शिक्षकेत्तर कर्मी केवला देवी, लीला देवी, अनुराधा, सिंदु कुमारी, जरीना खातून, मीनू कुमारी व अंशु कुमारी सहित छात्र संघ की जया सिंह एवं नेहा सिद्दीकी के नाम उल्लेखनीय हैं। धन्यवाद ज्ञापन जया सिंह ने किया।