Breaking News

जालंधर:: बैंकों से कैश निकालने की लिमिट खत्म, आर.बी.आई।

images

जालंधर:(राजीव धम्मि/गगनदीप सिंग सिप्पी): आरबीआई ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए बैंकों से कैश निकालने की लिमिट खत्म कर दी। अब 29 नवंबर से कैश निकालने की कोई लिमिट नहीं होगा। अभी तक यह लिमिट 24 हजार रुपए तक सीमित थी। सरकार ने नोटबंदी की घोषणा के बाद बैंकों से सीमित कैश निकालने की अनुमति दी थी। अब हालात कुछ सामान्य होने के बाद पब्लिक को राहत देने के उद्देश्य से यह ऐलान किया गया है। आरबीआई ने बैंकों को जारी किए दिशानिर्देश आरबीआई ने इस संबंध में पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर सहित सभी बैंकों के चेयरमैन, एमडी, सीईओ को दिशानिर्देश जारी किए। आरबीआई के मुताबिक देखने में आ रहा था कि अकाउंट्स से विदड्राल की मौजूदा लिमिट्स को देखते हुए कुछ डिपॉजिटर्स अपना पैसा अकाउंट्स में जमा करने में संकोच कर रहे थे। अब बैंकों से पैसा निकालने की लिमिट खत्म आरबीआई ने कहा कि करंसी नोटों का एक्टिव सर्कुलेशन बढ़ने के बाद ये फैसले लिए गए हैं। इसके तहत 29 नवंबर से बैंक अकाउंट्स से पैसा निकालने के लिए कोई लिमिट नहीं होगी। ऐसे विदड्राल के लिए बैंकों को 500 और 2000 रुपए के नए नोट उपलब्ध करा दिए गए हैं। आरबीआई ने दीं ये राहत बैंक अकाउंट्स से 29 नवंबर से कैश निकालने की लिमिट खत्म।कैश में 500 और 2000 रुपए के नए नोट ही मिलेंगे, जो बैंकोंं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपलब्ध कराए जाएंगे।अभी तक एक सप्ताह में 24 हजार रुपए कैश निकालने की छूट थी।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …