राँची(रांची ब्यूरो):आज हिन्दू जागरण मंच की चटकपुर(पंडरा मंडल) में प्रथम बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता महानगर महामंत्री राकेश कर्ण ने की।महामंत्री राकेश कर्ण ने कहा की हमे हिन्दुओ को एकत्र करना है।हमे समाज के हर तबके चाहे वो गरीब हो या किसी जाती का हो हमे उसकी सहायता करनी है ताकि उसकी गरीबी का कोई गलत फायदा न उठाये।साथ ही महानगर मीडिया प्रभारी ने कहा की हमारा मुख्य उद्देश्य है सोये हुए हिन्दू को जगाना और जगा कर हिन्दू हित और राष्ट्र हित के कामो में लगाना।समाज में बढ़ रही कुरीतियो और गरीब तबके के लोगो के लिये काम करना।मौके पर महामंत्री राकेश कर्ण,मीडिया प्रभारी चन्दन मिश्रा,रिसभ कुमार,बासुदेव चंद्रपॉल,राकेश जी,आशीश जी,सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।