Breaking News

बिहार :: दरभंगा में “जोश स्पोर्ट्स फेस्ट-2019” का आयोजन 3 फरवरी से

दरभंगा (विजय सिन्हा) : मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज में आगामी 3 फरवरी से आयोजित किये जाने वाले जोश फेस्ट को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री इम्बेसात शौकत ने पत्रकारों को 3 से 9 फरवरी 2019 तक कॉलेज द्वारा जोश स्पोर्ट्स की आयोजन की जानकारी दी। इस मौके पर श्री शौकत ने पूरे कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए मीडियाकर्मियों को बताया कि इस फेस्ट का आयोजन पिछले 12 सालों से किया जाता रहा है, विगत साल पहली बार आम जनता और कॉलेज के साझी भागीदारी से फेस्ट वृहद स्वरूप में आयोजित किया गया। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी मिथिला के लोगों के साथ इस क्रार्यक्रम का भव्य तौर पर आयोजन किया जायेगा। 

जिसका उद्घाटन कॉलेज के संस्थापक रहे आचार्य शौकत खलील द्वारा किया जायेगा, वहीं 09 फरवरी को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य अतिथि के साथ अन्य कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साल भर अध्ययन और पठन पाठन से जुड़े छात्रों को कॉलेज के अंदर ही खेल कूद के जरिए एक अलग माहौल उपलब्ध करना है‌। फेस्ट में ना सिर्फ खेल खुद से जुड़े कार्यक्रमों के द्वारा प्रतिभागियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने को बेहतरीन मंच मिलेंगा।
इस स्पोर्ट्स फेस्ट में बारह इवेंट को इस स्पोर्टस फेस्ट में रखा गया है जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, मैराथन, वॉली बॉल, डिस्कस थ्रो, जेवलिन, लांग जम्प, हाई जम्प आदि को रखा गया है। साथ ही आम लोगों को भी इस कॉलेज को नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा। पूरे कार्यक्रम को इस के साथ आयोजित किये जाने वाला फूड फेस्ट एक अलग मुकाम देंगा, जिसमें मिथिलांचल के व्यंजन के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों का फ़ूड स्टॉल भी लगाया जाएगा। जहां खेल कूद के साथ लोग स्थानीय और स्वादिष्ट व्यंजनों के जायेका का लुत्फ उठा सकेंगे। इम्बेसात शौकत ने इस के साथ ही मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज को डेंटल कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा एमडीएस के छठे सत्र के लिए मान्यता मिलने की भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि खेलकूद एक नित्य क्रिया है जिससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है । यह पहल इस कॉलेज के लिए काबिले तारीफ है । प्रेसवार्ता में डॉ तौसिफ, डॉ सारा, डॉ मालविका, डॉ. साक्षी, पीआरओ डॉ. अरमान, डॉ. जैड अली वही कार्यक्रम के सहयोगी संयोजकों में कमर हाशमी, आनंद मोहन, जफ़र इकबाल, रवाब, अतुल एवं अन्य फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थे। कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने इस फेस्ट को कॉलेज के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया।

Check Also

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

Trending Videos