Breaking News

विशेष :: कर्ण-गोष्ठी मुम्बई का स्वर्ण जयंती समारोह, नवी मुम्बई में हुआ आयोजित

डेस्क : नवी मुम्बई के नेरुल स्थित अग्रि कोली समाज भवन में कर्ण-गोष्ठी मुम्बई का स्वर्ण जयंती समारोह बहुत ही भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो. प्रभात रंजन और समारोह कि अध्यक्षा डॉ. शेफालिका वर्मा (पद्म भूषण पुरष्कार से अलंकृत साहित्यकार) और विशिष्ठ अतिथि श्री प्रमोद कुमार (प्रिंसिपल कमिश्नर – इनकम टैक्स) और श्री सुनील कुमार (प्रिंसिपल कमिश्नर – इंडियन कस्टम्स) थे। 

 

समारोह का संचालन श्री यू. एन. दास, श्री अजित कुमार दास, श्री कुमार कनक किशोर और सुश्री साक्षी सुमन दास ने किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरेशानंद के संगीत समूह के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस समारोह में देश भर के विभिन्न शहरों के कायस्थ समाज के प्रतिनिधि आये थे। समारोह का मुख्य आकर्षण मिथिला के हस्तकला का प्रदर्शन रहा। समारोह में कई गणमान्य व्यतित्व को सम्मानित किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक सदस्य, कायस्थ समाज के प्रतिभावान छात्र और उद्यमी थे। श्री राजकुमार झा और श्री ए. के. मिश्रा को भी उनके बहुमूल्य सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्मारिका का भी विमोचन किया गया।

संस्था के अध्यक्ष श्री सुमन कुमार दास और सचिव श्री अशोक ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि आज पचास वर्षों से मुम्बई जैसे विस्तृत महानगर में सम्पूर्ण कर्ण कायस्थ समाज कर्ण-गोष्ठी के माध्यम से जुड़ा हुआ है और उन्होंने संस्थापक सदस्यों के सोच को सराहा।

ज्ञात हो कि कर्ण-गोष्ठी मुम्बई की स्थापना 1969 में आधिकारिक तौर पर हुई थी। यह संस्था हर रूप से समाज और देश की प्रगति में यथासंभव योगदान देता आया है।

Check Also

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

Trending Videos