Breaking News

लहेरियासराय टावर से चट्टी चौक तक हटेंगी निगम की स्थाई दुकानें, चट्टी गुमती पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज

दरभंगा। लहेरियासराय के चट्टी गुमती पर आरओबी बनाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। यहां आरओबी बन जाने से लोगों को रेल फाटक जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इस गुमती से शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों के लोग भी आवागमन करते हैं। लेकिन गुमती बंद रहने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार जाम से भी जूझना पड़ता है।

इधर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, दरभंगा प्रमंडल के वरीय परियोजना अभियंता ने नगर आयुक्त को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि लहेरियासराय टावर-चट्टी चौक-फेकला पथ स्थित गुमती नंबर 21 पर ऊपरी पुल निर्माण कार्य किया जाना है। उक्त आरओबी निर्माण कार्य को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति पथ निर्माण विभाग, पटना से प्राप्त है। आरओबी व पहुंच पथ के एलायनमेंट में नगर निगम की दुकानें हैं। इन दुकानों को हटाने के बाद ही आरओबी का काम शुरू किया जा सकेगा।

नगर आयुक्त कुमार गौरव ने उक्त पत्र के आलोक में नगर निगम के अभियंताओं और धवा दल प्रभारी राजा राम को कई निर्देश दिए हैं। उक्त स्थल पर अवस्थित नगर निगम की दुकानों की जमीन के सत्यापन को लेकर अमीन को निर्देशित किया गया है। साथ ही आवंटित दुकानों के मालिकों को दुकान खाली करने को लेकर नोटिस भेजने की तैयारी भी नगर निगम कर रहा है। इससे चट्टी चौक से लहेरियासराय टावर चौक तक सड़क किनारे बनी नगर निगम की स्थाई दुकानों को हटाए जाने को लेकर आवंटित दुकानों के मालिक दुखी दिख रहे हैं। उनको अपना व्यवसाय खतरे में दिख रहा है।

बता दें कि लहेरियासराय टावर चौक से चट्टी चौक तक नगर निगम की एक सौ से अधिक दुकानें हैं जो आवंटन शर्त पर किराए पर दी गयी हैं। इन दुकानों को हटाए जाने से नगर निगम को प्रति माह लाखों रुपए के राजस्व की क्षति होगी। नगर प्रबंधक अजहर हुसैन ने बताया कि आरओबी निर्माण को लेकर पुल निगम से दुकानें खाली करवाने का पत्र मिला है। इस संबध में निगम के अभियंता और धावा दल को निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …