Breaking News

बिहार :: सैनिकों के जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, आला अधिकारियों से लगाई गुहार

दरभंगा : जहां एक तरफ पूरा देश अपने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ अपने वीर जवानों के साथ खड़ा है। वहीं 2 दर्जन से ज्यादा भूतपूर्व व वर्तमान में सरहद पर मुकाबला कर रहे जवानों को दरभंगा में अपना घर भी सुरक्षित नहीं है। 

इसी को लेकर दर्जन से अधिक सैनिक व उनके परिवार के लोगों ने आईजी, डीआईजी, आयुक्त, जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी तक को आवेदन देकर कहा है कि सदर थाना के बेला शंकर मुहल्ला के वार्ड तीन में 1959 से लेकर अभी तक 2 दर्जन से ज्यादा सैनिकों ने जमीन खरीदी है, कुछ लोग मकान बना कर भी रहे हैं। जिन लोगों की खाली जमीन पड़ी हुई है। उस पर असामाजिक तत्व जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। इनके जमीन पर लगे हरे वृक्ष को काट दिया गया है। वहीं लगी फसलों को नष्ट कर दिया गया है, जबकि कई जगहों पर भूमि भी कब्जा कर ली गई है। सैनिकों ने आज दिए वरीय पुलिस अधीक्षक को अपने आवेदन में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 2 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं हुई, तो हम लोग सड़कों पर उतरेंगे। इससे जुड़ी सभी प्रकार की घटनाओं की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

आवेदन देने वालों में विधान नंदराय, मोहन ठाकुर, चांदनी कुमारी, बृजकिशोर मिश्रा, चंद्रकांता देवी, कुसुम देवी, सुमित कुमार मिश्रा, महेश्वर ठाकुर, शंकर साहु विजय नंद सा आदि शामिल है।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos