Breaking News

दरभंगा समाहरणालय से मिली शराब की खाली बोतलें, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड बोले एसएसपी बाबूराम- खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : दरभंगा समाहरणालय परिसर से शराब की 5 खाली बोतलें बरामद की गई है जिसको लेकर सीसीटीवी खंगाली जा रही है कि आखिर यह शराब की बोतल आई कहां से ? हालांकि पांचों शराब की खाली बोतलें काफी पुरानी बताई जा रही है जो समाहरणालय स्थित ईवीएम भवन के पीछे की झाड़ियों से बरामद हुआ है।

बिहार विधानसभा परिसर के पास शराब की बोतल मिलने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि दरभंगा में समाहरणालय के परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने से हंगामा मचा हुआ है. जांच करने पहुंचे एसपी ने पांच और खाली बोतलें बरामद की जिसके बाद एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने बताया कि समाहरणालय में evm भवन के पीछे झाड़ियों में काफी कूड़ा पड़ा हुआ है। पास में चुनाव कर्मियों के लिए नाश्ते के लिए कैंटीन है। वहीं झाड़ियों में 5 बहुत पुरानी खाली शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। इस सम्बंध में कैंटीन के कर्मियों, evm गार्ड तथा ट्रैसरी गार्ड से भी पूछताछ की गई। गार्ड चेकिंग के दौरान evm गार्ड के दो सिपाही लापरवाह पाए गए । उन्हें निलंबित किया गया है। खाली बोतल बरामदगी के मामले में fir दर्ज कर जांच की जाएगी। समाहरणालय में लगे cctv कैमरा की फुटेज भी खंगाली जाएगी।

Advertisement

गौरतलब है कि दरभंगा समाहरणालय परिसर के अम्बेडकर सभागार में अधिकारी से लेकर मंत्री तक मीटिंग करते हैं. वहां से थोड़ी ही दूरी पर शराब की खाली बोतलें मिलने से शराबबंदी कानून को लागू कराने में प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े हुए हैं. शराब की बोतल मिलने की बात सामने आई तो दरभंगा एसपी मौके पर पहुंचे. लेकिन यहां भी चौंकाने वाला दृश्य तब सामने दिखा जब एसपी को मौके पर कुछ और शराब की खाली बोतलें मिल गयी.

शराब की होम डिलीवरी करने वालों की लिस्ट तैयार, कड़ी कार्रवाई का एसएसपी ने दिया निर्देश

शहर में सभी थाना विशेषकर लहेरियासराय थाना तथा सदर sdpo को कड़ा निर्देश दिया गया है कि होम डिलीवरी करने वालों की जो सूची बनाई गई है, उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई करें।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos