Breaking News

लखनऊ:नगर पंचायत बीकेटी के द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न

लखनऊ:नगर पंचायत बीकेटी के द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न

लखनऊ। राजधानी के बख्शी का तालाब में नगर पंचायत द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न 1 माह से लगातार किया जा रहा है जिसमें व्यापारियों की दुकानों के साथ तोड फोड़ अवैध वसूली डराया व धमकाया जा रहा व व फर्जी मुकदमो में फसाने की धमकी दी न0प0 ने अपनी लोहे की दुकानदार बड़ी बाजार मे रख दी गई जिससे सभी व्यापारीयो को दुकान लगाने में दिक्कत हो रही है व्यापारियों का कहना है कि बेन्डिंग जोन बनाने के लिए बी के टी में बहुत जगह पड़ी है कहीं भी बनाये लेकिन बड़ी बाजार में बेन्डिंग जोन नही बनेगा जिसमे व्यपारी तुरंत एक होकर संयुक्त उधोग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पाण्डेय जी को फोन के माध्यम से बुलाया व व्यापारियों ने अपनी समस्या बताई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ए के पाण्डेय प्रदेश महासचिव लुक्ष्मी प्रकाश दीक्षित प्रदेश उपाध्यक्ष बब्बू पाण्डेय व बीकेटी अध्यक्ष बेदरत्न सिंह मण्डल अध्यक्ष आरके गुप्ता नगर पंचायत चेयरमैन से बात की तो नगर पंचायत चेयरमैन ने पब्लिक प्लेश में आम जनता को धमकी दी कि अभी भीड़ में बोल लो बाद में अकेले में बतायेंगे तभी 10 हजारो व्यापारियों ने नगर पंचायत के विरोध में धरना प्रदर्शन किया मौके पर बीकेटी एसडीएम व सीओ,तहसील दार पहुँच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी पांडेय को आश्वासन दिया कि 2 दिन में लोहे की दुकानें नगर पंचायत हटा लेगा तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी पांडेय बीकेटी अध्यक्ष वेदरत्न सिंह मण्डल अध्यक्ष आरके गुप्ता ने आक्रोशित हजारो व्यापारियों को आश्वासन दिया कि 2 दिन में अगर नगर पंचायत अपनी दुकानों को नही हटाता है तो हम आप लोगो के साथ मे चल कर जिलाधिकारी व सीएम योगी आदित्य नाथ को चल कर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे व न्याय की मांग करेंगे

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos