मधुबनी:: (झंझारपुर) 28 अगस्त 2016 रसोइया मजदूरों ने अनुमंडल कार्यालय झंझारपुर के प्रांगन में आम बैठक कर संघर्ष एवं संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया। बैठक को अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार अमन ने की। बैठक को संगठन के जिला मंत्री मनोज कुमार, सी0पी0आई0(एम्) नेता प्रेम कान्त दास, संगठन के मधेपुर प्रखंड अध्यक्ष् लक्ष्मी कान्त यादव, जिला उपाध्यक्ष सिकंदर वक्त, अड़हुल देवी, पार्वती देवी, भलीया देवी, राकेश कुमार, नुनुवती देवी, वीना देवी, अंजू देवी, गीता देवी, कूष्मा देवी, शांति देवी, सरस्वती देवी एवं सोनी देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने संबोधित किया। बैठक में वक्ताओ ने रसोइया की सेवा नियमित करने, सामान काम का समान बेतन, प्रति माह 15000/- बेतन देने, मनमाने ढंग से रसोइया को हटाने, उ0 उर्दू म0 वि0 विजय सलेमपुर के रसोइया मो0 सकुर एवं अविशा खातून की पुनः वापसी, स्वास्थ्य एवं दुर्घटना वीमा का लाभ देने, 60 वर्ष से ऊपर के रसोइयो को पेंशन देने, मानदेय का भुगतान प्रत्येक माह बैंक खाता द्वारा करने, एक जोड़े ड्रेश देने, मातृत्व एवं विशेष अवकाश की सुबिधा, दस माह के वजाय बारह माह के मानदेय का भुगतान, कार्यरत रसोइया की मृत्यु होने पर उनके आश्रीतों की नियुक्ति प्राथमिकता की मांग की। बैठक ने संगठन एवं संघर्ष की मजबूती पर बल दिया। बैठक में रा0प्रा0वि0 भरौल, कोठिया (झंझारपुर) की रसोइया रौशन ख़ातून के निधन पर मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि दी गयी। 02-09-16 को मजदूरो के आम हड़ताल को अखिल भारतीय स्तर पर समर्थन करते हुए जिला मध्यान भोजन प्रभारी के घेराव करने का निर्णय लिया गया।
Check Also
पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू
दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …
खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल
दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …
दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे
दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …