Breaking News

मनसा पूजा की तैयारियों जोरों पर

इटखोरी download(रांची ब्यूरो): इटखोरी प्रखंड मुख्यालय के शिवाला चैक में हर वर्ष के भांती इस वर्ष भी मां मनसा पूजा की तैयारियों जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। पूजा को लेकर पंडाल व प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। इस वर्ष माता मनसा की प्रतिमा गुफानुमा पंडाल में विराजमान होगी और श्रद्धालु गुफा में प्रवेश कर माता के दर्शन करेंगे। मनसा पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार चैरसिया ने बताया कि 80 फिट लंबा गुफानुमा पंडाल बनाया जा रहा है। श्रद्धालु गुफानुमा पंडाल में प्रवेश करने के बाद ही माता की प्रतिमा का दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि गुफा के रास्ते में आश्चर्यचकित कर देनेवाली अनुभूतियों से भी भक्तों को गुजरना पड़ेगा। गुफानुमा पंडाल के भीतर मां मनसा व अन्य देवी देवताओं की स्वचालित प्रतिमाएं स्थापित होगी। राक्षसों के साथ मनसा माता का युद्ध भी दिखाया जाएगा। दस से बारह दिनों के अंदर पंडाल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पूजा सोलह अगस्त को कलशयात्रा के साथ शुरू होगी। जो अगले तीन दिनों तक चलेगी।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos