Breaking News

भूमि सत्यापन में अनियमित्ता को लेकर कई अमिन निलंबीत !

timthumbप्रतापपुर (रांची ब्यूरो) : प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र में भूमापी व सत्यापन के नाम पर लगातार मिल रही अनियमित्ता की शिकायत पर जांचोपरांत बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज दीक्षित ने कई अमीनों को बर्खास्त कर दिया है। श्री दीक्षित द्वारा प्रखंड के अनगड़ा गांव के लिए प्रतिनियुक्त कोलेश्वर यादव अमीन संख्या 1909, भूखला तथा नावा खाप थाना नंबर 104 के लिए प्रतिनियुक्ति हेमराज साव, संग्रामपुर के लिए प्रतिनियुक्ति अनिल सिंह अमीन संख्या नंबर 1981 को बर्खास्त करते हुए सेवा मुक्त किया गया है। ज्ञात हो की अमिनों के लापरवाही तथा अनियमितता की शिकायत जनप्रतिनिधि के द्वारा संबंधित विभाग के विरय पदाधिकारियों से की गई थी। वहीं इस मामले में शिवपुर गांव के लिए नियुक्त मनोहर भगत के संबंध में बदोबस्त पदाधिकारी श्री दीक्षित ने बताया कि शिकायत मिली थी कि वह कार्यों का निष्पादन हजारीबाग में रह के कर रहे हैं। इस संदर्भ में दीक्षित ने बताया कि मनोहर भगत की गयी शिकायत पर जांच पूरी कर ली गई है, उन्हें भी सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। मालूम हो कि अनिल सिंह के बर्खास्तगी के बाद उनके स्थान पर कार्य करने के लिए सदानंद शर्मा को प्रभार दिया गया है।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …