दरभंगा : स्थानीय पब्लिक स्कूल दरभंगा में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में प्रधानमंत्री की योजना परीक्षा पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर वैजयंती खेड़िया ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों को शांत रहना चाहिए और गुस्सा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को चाय-कॉफी की जगह दूध और सूप लेना चाहिए। महापौर ने बच्चों के विकास के लिए आउटडोर गेम्स की व्यवस्था किये जाने पर बल दिया।
इस मौके पर समिति की अध्यक्ष नीलम पंसारी, सचिव मधु सरावगी, नीलम बजाज, राधा पोद्दार, सुलोचना केडिया, कोषाध्यक्ष मधु चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन नवनीत रिंकी ने किया।