डेस्क : मारवाड़ी महिला समिति द्वारा दरभंगा के महासर माता हॉल में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर बैजयन्ति खेड़िया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना से हुई। समिति के सभी सदस्य हरे परिधान में थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष नीलम पंसारी ने सभी बहनों को सावन की बधाई दी। मंच संचालन प्रीति अग्रवाल ने किया।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु चौधरी, मनीषा जसराजपुरिया, चंचल केडिया, नेहा लुहारूका, सुनीता सर्राफ, उमा पंसारी, दीपाली पंसारी, सुशीला पंसारी, लता खेतान, उर्मिला सुरेका, आशा खेड़िया, किरण बूबना, कंचन महासरिया, शकुन्तला जसराजपुरिया, नीलम चौधरी ने सहयोग किया।