दरभंगा : महागठबंधन प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्दिकी के समर्थन में भाकपा माले की ओर से पोलो मैदान से
लहेरियासराय टावर होते हुए दरभंगा टावर तक जनसम्पर्क यात्रा निकाला और सिद्दिकी के समर्थन में लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र बर्बाद किया जा रहा है। फासीवाद हावी हो गया है। ऐसे शक्तियों को हराने के लिए आम नागरिकों को एक होना पड़ेगा।
- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
इस अवसर पर लक्ष्मी पासवान, नेयाज अहमद, कल्याण भारती, सदीक भारती, भूषण मंडल, संदीप कुमार चौधरी, विशाल मांझी, साधना शर्मा, शनिचरी देवी, रसीदा खातून, रंजीत राम, कामेश्वर पासवान, केशरी कुमार यादव,
सोनू यादव, गुलाम अंसारी, मोजिम, राजू कर्ण, शत्रुघ्न पासवान, हसीना खातून, मोहन पासवान, मनोज कुमार साह, अमित कुमार मंडल, रीता साह, रानी शर्मा, सौरभ कुमार, मो. शहाबुद्दीन समेत कई लोग शामिल थे।