जालंधर : मेयर सुनील ज्योति अौर सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया के बीच चल रहा विवाद मंगलवार को भी जारी रहा। मेयर सुनील ज्योति के खिलाफ शहर के कुछ व्यापारी अौर उद्योगपतियों ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोला अौर भाटिया को अपना समर्थन दिया। प्रेस वार्ता दौरान गुरशरण सिंह, सुखविंदर सिंह बग्गा, विक्की अरोड़ा, चरणजीत मक्कड़ व अन्यों ने कहा कि कमलजीत सिंह भाटिया ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अावाज उठाई है। ये एक गंभीर मामला है, जिसे मेयर दबाने में लगे हुए हैं। मेयर को भाटिया का साथ देना चाहिए, लेकिन मेयर अपनी अाकड़ में ही रहते हैं। हर समय भाटिया की बात को गंभीरता से नहीं लेते। मेयर अाम लोगों के साथ भी सही तरह से बात नहीं करते। नैतिकता के अाधार पर तो मेयर से भाजपा को इस्तीफा ले लेना चाहिए। उनकी मांग है कि मेयर के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाए।