Breaking News

मुहर्रम को लेकर दरभंगा जिला शांति समिति की बैठक आयोजित

 

 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी-सह- नगर आयुक्त कुमार गौरव व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई।

 

बैठक में जिला मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष ने कहा कि 14 जुलाई को 07वीं के अवसर पर अखाड़ा का आयोजन रात्रि 09:00 बजे से किलाघाट पर तथा 15 जुलाई को 08वीं के अवसर पर संध्या 03:00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक किलाघाट से जुलूस निकलेगी जो नगर थाना-दरभंगा टावर-गुदरी बाजार होते हुए मशरफ बाजार तक जायेगी। 16 जुलाई को 09वीं के अवसर पर मिलान चौक पर जिले के कई अखाड़ा विभिन्न मार्गों से आकर मिलान करेगी और 17 जुलाई को 10वीं को 06:00 बजे शाम को मिलान का कार्यक्रम होगा।

 

उन्होंने कहा कि सभी लाइसेंसी अखाड़े लाइसेंस पर दर्शाऐ मार्ग से होगा किला घाट मिलान चौक होते हुए करबाल तक जाएंगे और उसी मार्ग से वापस लौट आएंगे। उन्होंने जुलूस के विभिन्न मार्गों की सफाई करवाने, पानी और प्रकाश की व्यवस्था करवाने, शहरी क्षेत्र के सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने, बिजली के लटकते हुए तार को दुरुस्त करवाने,फायर बिग्रेड की गाड़ी की व्यवस्था करवाने की माँग की। इस अवसर पर जिला शांति समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी और विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्था वांछित स्थलों पर करवाने का सुझाव दिया।

 

Advertisement

 

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्यों को कहा कि शांतिपूर्वक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहर सम्पन्न हो, आशा है कि इसके लिए आप सजग रहेंगे तथा अपने से जुड़े लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है,असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुहर्रम में खलल पैदा करने वालों पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

 

 

प्रभारी जिलाधिकारी सह नगर आयुक्त कुमार गौरव ने सभी जिले वासियों से त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्यों द्वारा इस बैठक में जो भी सुझाव रखे गए हैं, उसे संबंधित विभाग द्वारा नोट किया गया है और इस पर अमल किया जाएगा। प्रशासन द्वारा सभी धार्मिक स्थलों के समीप दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उम्मीद है कि सभी के सहयोग से त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण सम्पन्न होंगे।

उन्होंने कहा कि जुलूस में कोई नशे की हालत में न रहे, जिला मुहर्रम समिति इसे सुनिश्चित करावें। विभिन्न थानों द्वारा ब्रेथ एनलाइजर से जाँच जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी वांछित धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी। शहरी क्षेत्र के सी.सी.टी.वी. कैमरे चालू रहेंगे। सिविल ड्रेस में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को चौक चौराहे पर प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि त्योहार में किसी को क्षति नहीं होनी चाहिए। त्योहार के अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से असामाजिक तत्व जो अफवाह फैलाने की प्रयास करते हैं, यदि ऐसा कोई मैसेज किसी को मिलता है, तो इसे किसी ग्रुप में न डाले, बल्कि वरीय पदाधिकारियों या थानों को तुरंत सूचित करें, ताकि संबंधित के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके। वैसे जिला में 24 घंटे लगातार साइबर सेल कार्यरत है।

त्योहार के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु मंथन किया जा रहा है। की जाने वाले व्यवस्था को मीडिया के माध्यम से अभी को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा किसी धार्मिक स्थल के समीप कुछ आपत्तिजनक वस्तु फेंकने की सूचना मिलती है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कठोर कार्रवाई की जा सके ।

 

 

बैठक में उप महापौर नाजिया हसन, नगर पुलिस अधीक्षक शुभम कुमार आर्य, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार ,उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,के साथ-साथ अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं जिला शांति समिति श्याम किशोर प्रधान, रीता सिंह, अशोक नायक, सुनीति रंजन दास, नवीन खटीक डॉ. अंजित चौधरी, सुनील कुमार मंडल, एजाज अख्तर खां, नारायण जी झा, विष्णु कुमार ठाकुर, दीदार हुसैन शहजादे, अशोक कुमार,नसीम अख्तर,मो.उमर रुस्तम कुरैशी,अब्दुल कलाम आरजू, अब्दुल रहमान, जावेद अनवर,मो. इस्लाम अंसारी,पप्पू खान,मो. आफताब अशरफ, तनवीर आलम, मो. समसुल, मो. नेताशुल हक,देवेंद्र कुमार, शंकर प्रसाद, मो.अनवर अली अंसारी, मो.रिजवान अंसारी,मो. खुशरत हसी, फिरोज खान, मेराज शरफे आलम तमन्ना ,नवीन सिन्हा, शत्रुघ्न प्रसाद यादव ,अजय कुमार जलान, शाहनवाज कमर, देवेंद्र कुमार, आलोक कुमार, अशोक महतो, इंद्र नारायण महतो, मो. असलम,विष्णु चंद्र पप्पू आदि एवं अन्य उपस्थित थे।

 

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos