Breaking News

अपना वोट अपना अधिकार, मतदान को दरभंगा है तैयार :: 13 मई को 44 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार देंगे वोट

दरभंगा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र एवं 23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में 13 मई 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान होंगे, जिनमें दरभंगा संसदीय क्षेत्र के कुल – 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82- दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा एवं 85-बहादुरपुर) के कुल – 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता कुल – 1785 मतदान केन्द्रों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 09 लाख 33 हजार 122 पुरूष मतदाता, 08 लाख 41 हजार 499 महिला मतदाता एवं 35 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।

बताते चलें कि इन मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग में कुल – 25 हजार 385 मतदाता है, जिनमें 15,286 पुरूष, 10,097 महिला तथा 02 थर्ड जेंडर शामिल है, जो पहली वार ई.वी.एम. का बटन दबाएंगे। इन सबों में मतदान को लेकर उत्साह देखी जा रही है।

23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र (अंश भाग) (78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) एवं 84-हायाघाट) में कुल – 05 लाख 18 हजार 150 मतदाता कुल – 520 मतदान केन्द्रों पर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 02 लाख 71 हजार 961 पुरूष मतदाता, 02 लाख 46 हजार 182 महिला मतदाता एवं 07 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। इनमें 18-19 आयुवर्ग के कुल – 9,143 मतदाता पहली बार ई.वी.एम. के बटन दबाकर मत देने का रोमांचक अनुभव प्राप्त करेंगे। जिसमें 5,389 पुरूष, 3,753 महिला एवं 01 थर्ड जेंडर शामिल है।

06-मधुबनी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा आम निर्वाचन का मतदान 20 मई को सम्पन्न होना है, जिसके अंश भाग (86-केवटी एवं 87-जाले) में 06 लाख 26 हजार 600 मतदाता द्वारा कुल – 634 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या – 03 लाख 30 हजार 432 एवं महिला मतदाताओं की संख्या – 02 लाख 96 हजार 156 है। वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या – 12 है। इनमें भी 18-19 आयुवर्ग के कुल – 10 हजार 95 मतदाता है, जिनमें 6065 पुरूष, 4029 महिला तथा 01 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है, जो पहली वार लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस करेंगे।

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …