दरभंगा ( विजय सिन्हा ): प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद ने पत्रकारों को बताया कि 1 सप्ताह के अंदर प्रक्षेत्र के सभी 10 जिलों में कुल 986 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें 79 शीर्ष मुख्य अपराधी भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि दरभंगा में 163, मधुबनी में 184, समस्तीपुर में 107, सहरसा में 83, सुपौल में 96, मधेपुरा में 84, पूर्णिया में 53, कटिहार में 107, किशनगंज में 38 और अररिया में 77 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं दरभंगा-अररिया और सुपौल से 1-1 अग्नेयास्त्र की बरामदगी की गई है। वहीं मधेपुरा-पूर्णिया और कटिहार से 2-2 अग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं। मधेपुरा में 7, सहरसा में 6, सुपौल में 1, पूर्णिया में 4, कटिहार में 3 और अररिया में 2 कारतूस की बरामदगी की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इसके अलावा प्रक्षेत्र में 211 वाहनों को जप्त किया गया है। वहीं यातायात अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों से10,12,900 रुपया वसूला गया है। इसके अलावा 7525 लीटर विदेशी शराब और 1655 लीटर देशी शराब जब किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है।