Breaking News

ईमानदारी का पाँच सौ व हजार का पुराना नोट संजीवनी बूटी, ऐसे करें इस्तेमाल…

graphics-on-currency-policyउ.स.डेस्क : अगर आपके पास मेहनत व ईमानदारी का पैसा है तो घबरायें नहीं धैर्य रखें.सरकार ने जहां एक तरफ 500 और 1000 के सभी नोट तत्काल बंद कर दिए ठीक वहीं इसे बदलने के लिए कई उपाय भी किए गए हैं.

-10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने-अपने बैंकों में 1,000 रुपए और 500 रुपए के नोट जमा करा सकेंगे. कुछ कारणों से जो लोग 1,000 और 500 रुपए के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे.

-बैंक खाते से रोजाना अधिकतम 10,000 और सप्ताह में 20,000 रुपए तक निकाले जा सकते हैं. आने वाले दिनों में यह राशि बढ़ सकती है.

-24 नवंबर तक अपना पहचान पत्र दिखाकर किसी भी बैंक अथवा डाकघर और छोटे डाकघर से 4,000 रुपए तक राशि के अपने पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोट बदल सकेंगे.

-सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार तक 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट भुगतान में स्वीकार किए जाते रहेंगे.

-रेलवे, सरकारी बसों और हवाईअड्डे पर अगले 72 घंटे तक एयरलाइंस काउंटर पर टिकट खरीदने के लिये पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे.

graphics-सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के पेट्रोल, डीजल और गैस स्टेशनों पर अगले 72 घंटे तक पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे.

-इसी प्रकार अगले 72 घंटे तक केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से प्राधिकृत उपभोक्ता सहकारी स्टोरों और दूध बिक्री केन्द्रों पर 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट स्वीकार किये जाएंगे.

-दाह संस्कार स्थलों पर भी इस अवधि में पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे.

-पहले कुछ दिनों में एटीएम कार्ड से प्रतिदिन 2,000 रुपए तक निकाले जा सकेंगे, बाद में यह सीमा 4,000 रुपए तक बढ़ सकती है.

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …