Breaking News

अब कोल्ड ड्रिंक नहीं बिगारेगा स्वास्थ्य।

indexhgdhयू0पी0 (का0स0)। नारियल पानी अब सील पैक प्लास्टिक की बोतल में बिकेगा। दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध वेवरेज कम्पनी आर्कलाईट ने अपने श्रेष्ट अत्पाद स्पलैस को काशी में भी लांच किया है। संकट मोचन मंदिर स्थित स्वंयवर वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सुरेन्द्र पटेल ने इसकी विधिवत लांचिग की। 250 एम.एल. के बोतल में बंद नारियल पानी जनता की उम्मीदो पर खरा उतरेगा। आर्कलाईट बेवरेंजेज के मार्केटिंग हेड विवेक रंजन ने स्पलैस (बोतल बंद नारियल पानी) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सामान्यत नारियल पेड़ से टूटने के बाद अपनी प्राकृतिक गुणों को तीन से चार घंटो में खो देता है, और हम तक नारियल पानी के गुण नहीं पहुॅच पाते है।

indexfgdमगर वही स्पलैस को बोतल बंद करने की प्रक्रिया में खासा ध्यान रखा जाता है कि प्राक्तिक नारियल पानी की पूरी शुद्धता और गुणवक्ता हम तक पहुॅच सके जिसे सेना में नारियल पानी पहुॅचाने वाली तकनीक का उपयोग किया जाता है। श्री रंजन ने बताया कि हमारे प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार का कृतम मिलावट नहीं है यह पूरी तरह से इलेक्टोलाईट बैंलेस करता है, गर्भवती महिलाओं के लिए भी काफी लाभप्रद है। इसमें 14 से अधिक न्यूट्रल्स पाये जाते है साथ ही कैल्सियम, सोडियम, पोटैसियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जानकारों की माने तो यह पेट संबंधि रोगों के साथ और भी कई रोगों में काफी लाभप्रद साबित होता है। श्री रंजन ने यह भी बताया की हम आम दिनचर्या में हेल्थ ड्रिंक, कोल्ड ड्रिंक, रिफ्रेंसमेंट ड्रिक के रूप में काफी हद तक हानिकारक कैमिकल्स अपने अंदर लेते है वहीं अगर हम स्पलैस का उपयोग करते है तो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा। लांचिंग के अवसर पर कम्पनी के स्टाॅकिस्ट राजेश्वर सिंहए यश भारतीए लालजी पहलवानए सभाजीत यादवए चन्द्रजीत यादवए प्रहलाद यादवए शहनवाज खान के साथ कम्पनी के मार्केटींग हेड विवेक रंजन एवं यू0पी0 मार्केटिंग प्रभारी जय प्रकाश यादव एवं बनारस के मार्केटिंग आॅफिसर आलोक सिंह उपस्थित थें।

Check Also

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल

दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …