Breaking News

अब पोलो मैदान में लहेरियासराय गुदरी की सब्जी मंडी, सैनिटाइजिंग कक्ष से गुजरेंगे ग्राहक

डेस्क : लहेरियासराय गुदरी में लगने वाले सब्जी मंडी को तत्काल नेहरु स्टेडियम मे स्थांतरित किया गया है । दरभंगा नगर निगम ने वहाँ एक सैनिटाइजिंग कक्ष की स्थापना की है जिसका शुभारंभ महापौर बैजंती खेड़िया ने किया ।

इस अवसर पर महापौर ने बताया कि हमे पूरा विश्वास है कि हम कोरोना महामारी को मात देकर विजयी होंगे । बस थोड़ी सी धैर्य की आवश्यकता है। उन्होने लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करने पर बल दिया । उन्होने कहा कि यहां सैनिटाइजिंग कक्ष बनाया गया है जिसके अंदर से गुजरने पर लोग अपने आप सैनिटाइज हो जाएँगे ।

विदित हो कि इससे पूर्व नगर निगम कार्यालय के समक्ष तथा राज परिसर स्थित बनाए गये अस्थाई सब्जी मंडी मे सैनिटाइजिंग कक्ष कार्यरत है ।

वहीं राशन कार्ड से वंचित पात्र लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत करवाने के लिए दरभंगा नगर निगम कार्यालय में महापौर के साथ दर्जनों पार्षद शनिवार को पर्यवेक्षण करते रहे ।

महापौर ने कहा है कि पूर्व से प्राप्त आवेदन के सभी लाभार्थियों को यथा शीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा । उन्होने लोगों से अपील की है कि इस कार्य के लिए कोई भी व्यक्ति ना घर से निकलें और ना ही राशन कार्ड के लिए दिए गये आवेदन का पावती रसीद किसी को दें ।

महापौर ने अपने सभी सफाई कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों तथा अधिकारियों और पार्षदों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए विपदा की इस घड़ी मे सोशल डिस्टेंस बनाते हुए एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की है।

Check Also

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

Trending Videos