डेस्क : लहेरियासराय गुदरी में लगने वाले सब्जी मंडी को तत्काल नेहरु स्टेडियम मे स्थांतरित किया गया है । दरभंगा नगर निगम ने वहाँ एक सैनिटाइजिंग कक्ष की स्थापना की है जिसका शुभारंभ महापौर बैजंती खेड़िया ने किया ।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
इस अवसर पर महापौर ने बताया कि हमे पूरा विश्वास है कि हम कोरोना महामारी को मात देकर विजयी होंगे । बस थोड़ी सी धैर्य की आवश्यकता है। उन्होने लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करने पर बल दिया । उन्होने कहा कि यहां सैनिटाइजिंग कक्ष बनाया गया है जिसके अंदर से गुजरने पर लोग अपने आप सैनिटाइज हो जाएँगे ।
विदित हो कि इससे पूर्व नगर निगम कार्यालय के समक्ष तथा राज परिसर स्थित बनाए गये अस्थाई सब्जी मंडी मे सैनिटाइजिंग कक्ष कार्यरत है ।
वहीं राशन कार्ड से वंचित पात्र लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत करवाने के लिए दरभंगा नगर निगम कार्यालय में महापौर के साथ दर्जनों पार्षद शनिवार को पर्यवेक्षण करते रहे ।
महापौर ने कहा है कि पूर्व से प्राप्त आवेदन के सभी लाभार्थियों को यथा शीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा । उन्होने लोगों से अपील की है कि इस कार्य के लिए कोई भी व्यक्ति ना घर से निकलें और ना ही राशन कार्ड के लिए दिए गये आवेदन का पावती रसीद किसी को दें ।
महापौर ने अपने सभी सफाई कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों तथा अधिकारियों और पार्षदों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए विपदा की इस घड़ी मे सोशल डिस्टेंस बनाते हुए एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की है।