डेस्क : दरभंगा एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के विभिन्न मांगो को लेकर परीक्षा नियंत्रक को मांग पत्र सौंपा गया.
- होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
शिष्टमंडल में उपस्थित जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा हजारों छात्र छात्राओं को पार्ट 1st और 2nd पार्ट के रिजल्ट में प्रमोटेड छात्रो को पार्ट 3rd के फॉर्म भरने में हो रहे समस्याओं को लेकर वार्ता हुई. विवि अध्यक्ष ने कहा 1st ओर 2nd में प्रमोटेड छात्रो को 3rd पार्ट में फार्म भरने का अनुमित देने का भी मांग किये.

वहीं विवि उपाध्यक्ष अनिकेत दुवेदी ने कहा पार्ट 2nd ओर पार्ट 1st में स्क्रुटनी वाले रिजल्ट को जल्द से जल्द प्रकाशित करने की बात कहे। मौके पर सुमित राय, राहुल सिंह, कालीचरण यादव, अंकित कुमार सहित छात्रप्रतिनिधि मंडल उपस्थित थे.