डेस्क : दरभंगा एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के विभिन्न मांगो को लेकर परीक्षा नियंत्रक को मांग पत्र सौंपा गया.
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
शिष्टमंडल में उपस्थित जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा हजारों छात्र छात्राओं को पार्ट 1st और 2nd पार्ट के रिजल्ट में प्रमोटेड छात्रो को पार्ट 3rd के फॉर्म भरने में हो रहे समस्याओं को लेकर वार्ता हुई. विवि अध्यक्ष ने कहा 1st ओर 2nd में प्रमोटेड छात्रो को 3rd पार्ट में फार्म भरने का अनुमित देने का भी मांग किये.

वहीं विवि उपाध्यक्ष अनिकेत दुवेदी ने कहा पार्ट 2nd ओर पार्ट 1st में स्क्रुटनी वाले रिजल्ट को जल्द से जल्द प्रकाशित करने की बात कहे। मौके पर सुमित राय, राहुल सिंह, कालीचरण यादव, अंकित कुमार सहित छात्रप्रतिनिधि मंडल उपस्थित थे.